Tach – Aadhaar update deadline extended but not all information can be updated for free | Aadhaar अपडेट की डेडलाइन फिर बढ़ी, लेकिन हर जानकारी नहीं कर सकते फ्री में अपडेट | Hindi news, टेक न्‍यूज

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड के व‍िवरण अपडेट नहीं क‍िया है तो आपके ल‍िए राहत की खबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, मायआधार के जरिए मुफ्त आधार अपडेट की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है. अब 14 जून, 2025 तक अपने आधार कार्ड के ड‍िटेल्‍स अपडेट कर सकते हैं. हालांक‍ि इससे पहले यूआईडीएआई ने मुफ्त में आधार अपडेट के ल‍िए 14 दिसंबर तक की समयसीमा दी थी. लेक‍िन अब समयसीमा बढ़ा दी गई है. अगर आपने प‍िछले 10 साल में अपने आधार के ड‍िटेल्‍स अपडेट नहीं क‍िए हैं तो आप ऐसा जून 2025 तक कर सकते हैं.

लेक‍िन अगर आप ये सोच रहे हैं क‍ि आपके आधार कार्ड में मौजूद हर ड‍िटेल को आप फ्री में अपडेट कर सकते हैं तो आप गलत हैं. क्‍योंक‍ि ज‍िन ड‍िटेल्‍स को फ्री में अपडेट क‍िया जा सकता है, उनमें स‍िर्फ डेमोग्राफ‍िक जानकार‍ियां, जैसे क‍ि आपका नाम, जन्‍म त‍िथ‍ि, आपका पता और मोबाइल नंबर शाम‍िल है. लेक‍िन अगर आप बायोमेट्र‍िक बदलाव चाहते हैं, जैसे क‍ि फ‍िंगरप्रिंट , फोटो या स्‍कैन आद‍ि तो आपको आधार सेंटर जाना होगा और फीस देकर ये जानकार‍ियां अपडेट करनी होंगी.

यह भी पढें : Google Maps का इस्तेमाल करना जानते ही नहीं लोग, ढंग से करें यूज तो फायदा ही फायदा

बता दें क‍ि बायोमेट्रिक अपडेट उन लोगों के लिए जरूरी है जिनके बायोमेट्रिक्स में उम्र, सर्जरी, दुर्घटना या अन्य स्थितियों के कारण काफी बदलाव हुए हैं. यह 15 साल की आयु वाले नाबालिगों पर भी लागू होता है, क्योंकि डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उनके बायोमेट्रिक्स को अपडेट करने की जरूरत होती है.

आधार को ऑनलाइन मुफ्त में कैसे अपडेट करें
अगर आप फ्री ऑनलाइन आधार अपडेटिंग सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें:
– myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
– अपने आधार नंबर और अपने रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP का उपयोग करके लॉग इन करें.
– अपने आधार में नाम और पते सहित सभी ड‍िटेल्‍स को चेक करें और उन्हें वेर‍िफाई करें. अगर किसी सुधार की आवश्यकता है, तो अपडेट के साथ आगे बढ़ें.

यह भी पढें : Credit Card यूजर्स हो जाएं सतर्क, क्रेड‍िट ल‍िम‍िट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर रहे स्‍कैमर्स

– अपडेट करने के लिए, संबंधित दस्तावेज प्रकार (जैसे, पहचान या पते का प्रमाण) चुनें और JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट (अधिकतम फाइल साइज: 2 MB) में एक साफ स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
– अपना अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करें और ट्रैकिंग मकसदों के लिए 14-डिजिट अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नोट करें.
– स्वीकृत होने के बाद अपडेट किया गया आधार कार्ड सीधे पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News