Tach – Acer Aspire 3 laptop launched with Intel Celeron CPU worth rs 15990 know specs features | Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप Aspire 3, 15990 रुपये में मिल रहे जोरदार फीचर्स | Hindi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Acer के नए लैपटॉप एस्पायर 3 लैपटॉप में इंटेल सेलेरॉन सीपीयू है. भारत में इसकी कीमत 15990 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है. इसके फीचर और स्पेसिफिकेश के बारे में पूरी जानकारी यहां देखें…और पढ़ें
नई दिल्ली. एसर ने भारतीय यूजर्स के लिए बजट सेग्मेंट में लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की कीमत महज 15990 रुपये है. इस बजट-फ्रेंडली लैपटॉप का नाम एसर एस्पायर 3 है, जो उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो कीमत को लेकर सजग रहते हैं. खासतौर से स्टूडेंट को इसके साथ एक अच्छा ऑप्शन मिल गया है. लैपटॉप को 8GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है.
अगर आप बजट फ्रेंडली लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे या आपका बजट 20 हजार से कम है तो आप इस लैपटॉप के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन खरीदने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लें.
यह भी पढ़ें : iPhone में ‘i’ का क्या मतलब है? जवाब जानकर आप हैरान हो सकते हैं
Acer Aspire 3 A3 : फीचर और स्पेक्स :
डिजाइन: इस लैपटॉप का वजन 1 kg है और 16.8 mm का अल्ट्रा स्लिम डिजाइन दे रहा है.
डिस्प्ले और ग्राफिक्स: Aspire 3 में 11.6 इंच का HD Acer ComfyView LED बैकलिट डिस्प्ले है. आंखों के लिए कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें ग्लेयर कम है. यानी आप देर तक इस लैपटॉप पर काम कर सकते हैं. आंखों में दर्द के बिना.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस : इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर है. इसके साथ 8 GB रैम है. इसे 16 GB तक बढाया जा सकता है और एसएसडी के साथ इसकी मेमोरी 1TB तक बढाई जा सकती है.
स्टोरेज : लैपटॉप में 128 GB स्टोरेज है जो एसएसडी के साथ 1 TB तक पहुंच सकता है.
बैटरी : लैपटॉप में 38Wh Li-ion बैटरी है. एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटों तक इस पर काम कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी : लैपटॉप में USB 3.2 Gen 1 पोर्ट , एक USB टाइप-C पोर्ट , एक HDMI पोर्ट और एक माइक्रो SD कार्ड रीडर है.
इसके अलावा Aspire 3 में 720p HD वेबकैम की सुविधा है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर है और एक माइक्रोसॉफ्ट टचपैड है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें पहले से Acer केयर सेंटर और क्विक एक्सेस इंस्टॉल है.
New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 18:55 IST
Acer ने 15990 रुपये में लॉन्च किया नया लैपटॉप Aspire 3, चेक करें फीचर्स
Source link