Tach – AI robot attacked the crowd in China what happened that the humanoid went out of control in hindi – चीन में AI रोबोट ने किया भीड़ पर हमला, ऐसा क्‍या हुआ जो बेकाबू हो गया रोबोट; इंसानों के ल‍िए न बन जाए खतरा – hindi news, tech news

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है, ज‍िसमें AI रोबोट की गुंडागर्दी देखने को म‍िल रही है. वीड‍ियो में एक AI रोबोट भीड़ पर हमला करता हुआ दिख रहा है. हालांक‍ि उसे बाद में कंट्रोल कर ल‍िया गया, लेक‍ि…और पढ़ें

रोबोट ने चीन में लोगों पर हमला क‍िया.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप फ‍िल्‍मों के शौकीन हैं तो रजनीकांत की फ‍िल्‍म Robot जरूर देखी होगी. इस फ‍िम्‍में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं और रजनीकांत एक साइंट‍िस्‍ट होते हैं जो ह्यूमनॉइड तैयार करते हैं, ज‍िसे नाम देते हैं च‍िट्टी. च‍िट्टी अचानक अलग तरह का बर्ताव करने लगता है और वो लोगों से हाथापाई भी करने लगता है. चीन में जो घटना हुई है, उसे देखकर बस Robot फ‍िल्‍क की ही याद आती है. दरअसल, चीन में एक AI ह्यूमनॉइड ने भीड़ पर हमला कर द‍िया. ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो के सामने आने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई है क‍ि ज‍िस AI रोबोट को बनाने की होड़ में कंपन‍ियां एक दूसरे से आगे न‍िकलने की कोश‍िश कर रही हैं, वो हमारे भव‍िष्‍य के ल‍िए क‍ितना सुरक्ष‍ित है.

क्‍या आपने कभी ये सोचा है क‍ि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले ज‍िस रोबोट पर कंपन‍ियां करोड़ों खर्च कर रही हैं, वह इस तरह का व्‍यवहार करे? इस घटना ने इंसानों के बीच ह्यूमनॉयड की उपस्‍थ‍ित‍ि को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ऐसे रोबोट भविष्य में इंसानों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं बन सकते हैं?

YouTube पर 1 लाख रुपये कमाने के लिए कितने व्यूज की जरूरत होती है? जान लें, खटाखट कमाई का तरीका

क्‍यों बेकाबू हो गया रोबोट?
वायरल वीडियो में, रोबोट लोगों की भीड़ की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, उनमें से कुछ पर हमला करने की कोशिश करता है, जिससे सभी लोग घबरा जाते हैं. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्‍हें नियंत्रित किया. हालांक‍ि उस वक्‍त एक और रोबोट शांत रहा. रिपोर्ट के अनुसार रोबोट के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आ गई थी, ज‍िसके कारण उसका बर्ताव इतना भयानक हो गया था. हालांक‍ि ये पहली बार नहीं .  इससे पहले एक घटना हुई थी जब AI ड्रोन ने अपने ऑपरेटर पर हमला कर द‍िया था. सॉफ्टवेयर की खराबी को अक्सर इन समस्याओं की जड़ के रूप में देखा जाता रहा है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News