Tach – Airtel ने Google से मिलाया हाथ, इन यूजर्स को 6 महीने के लिए देगा फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज; जानें आपको भी मिलेगा क्या – News18 Hindi

Last Updated:
भारती एयरटेल और Google ने आज एक साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत एयरटेल यूजर्स के लिए गूगल वन क्लाउड स्टोरेज मेम्बरशिप सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी.
एयरटेल के इन यूजर्स को मिलेगा फ्री स्टोरेज क्लाउड
हाइलाइट्स
- एयरटेल पोस्टपेड और वाई-फाई यूजर्स को 6 महीने के लिए 100GB फ्री स्टोरेज.
- एयरटेल और गूगल की साझेदारी से यूजर्स को डेटा स्टोरेज की समस्या से राहत मिलेगी.
- 6 महीने बाद 100GB स्टोरेज के लिए 125 रुपये प्रति माह शुल्क लगेगा.
नई दिल्ली. भारती एयरटेल और गूगल ने आज एक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत एयरटेल ग्राहकों को Google One क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन सेवा मिलेगी और वो भी फ्री में. जाहिर तौर पर ये सेवा ग्राहकों को सीमित डिवाइस स्टोरेज की समस्या से निपटने में मदद करेगी. लेकिन ये लाभ सभी एयरटेल यूजर्स को नहीं मिलने वाला. बल्कि सिर्फ पोस्टपेड और वाई-फाई यूजर्स को ही ये फ्री सेवा मिलेगी. हालांकि आपको बता दें कि इन यूजर्स को भी कंपनी सिर्फ 6 महीने के लिए ही 100 GB Google One क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देगी. वे इस स्टोरेज को पांच अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
स्टोरेट की समस्या से जूझ रहे यूजर्स को राहत
एयरटेल और गूगल के इस साझेदारी का मकसद, यूजर्स को डेटा स्टोरेज की बढ़ती समस्याओं का समाधान करना है. इससे ग्राहकों को अपने कीमती फोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और अन्य डिजिटल कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी और बार-बार फाइलें डिलीट किए बिना या महंगे फिजिकल स्टोरेज खरीदे बिना वो अपना डेटा सुरक्षित रख पाएंगे.
इसके अलावा, एंड्रॉइड पर वॉट्सऐप चैट्स को गूगल अकाउंट स्टोरेज में बैकअप किया जाएगा, जिससे ग्राहकों के लिए डिवाइस स्विच करना आसान हो जाएगा. यह क्लाउड स्टोरेज सर्विस एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफार्मों के लिए मौजूद है.
खत्म होगी स्टोरेज की परेशानी
भारती एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर और सीईओ – कनेक्टेड होम्स, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि स्मार्टफोन अब व्यक्तिगत और पेशेवर जानकारी को प्रबंधित करने का एक इंपोर्टेंस डिवाइस बन गए हैं. और इसके साथ ही स्मार्टफोन का स्टोरेज उनके लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बन गया है. हम इस समस्या को हल करने के लिए गूगल के साथ सहयोग करके अपने ग्राहकों को विश्वसनीय, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-अनुकूल स्टोरेज समाधान दे रहे हैं. इस साझेदारी से हमारे लाखों पोस्टपेड और वाई-फाई ग्राहकों को 100 जीबी अतिरिक्त स्टोरेज का लाभ मिलेगा.
6 महीने फ्री स्टोरेज के बाद कितना लगेगा चार्ज ?
प्रारंभिक ऑफर के रूप में, 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज पहले छह महीनों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहक अपने डेटा का बैकअप ले सकेंगे और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का अनुभव कर सकेंगे. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बस एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग इन करना होगा और क्लेम करना होगा. छह महीने के बाद, 100 जीबी स्टोरेज के लिए प्रति माह 125 रुपये का मामूली शुल्क ग्राहक के मासिक बिल में जोड़ा जाएगा. अगर कोई यूजर मेम्बरशिप जारी नहीं रखना चाहता, तो वह गूगल वन सदस्यता को समाप्त कर सकता है.
Source link