Tach – Airtel Jio and Vi lanched call and SMS only mobile recharge plans know Whose plan is the cheapest in hindi | Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए सिर्फ कॉल और SMS वाले रिचार्ज प्लान, किसका प्लान है सबसे सस्ता; जानें | Hindi news, tech news
![Tach – Airtel Jio and Vi lanched call and SMS only mobile recharge plans know Whose plan is the cheapest in hindi | Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए सिर्फ कॉल और SMS वाले रिचार्ज प्लान, किसका प्लान है सबसे सस्ता; जानें | Hindi news, tech news Tach – Airtel Jio and Vi lanched call and SMS only mobile recharge plans know Whose plan is the cheapest in hindi | Airtel, Jio और Vi ने लॉन्च किए सिर्फ कॉल और SMS वाले रिचार्ज प्लान, किसका प्लान है सबसे सस्ता; जानें | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/recharge-plan-2025-01-7051021c63645ea68c830d415ed12a4c-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
TRAI के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने वॉयस और एसएमएस-ओनली रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं. लेकिन एयरटेल, जियो और वीआई में से किसका प्लान सबसे सस्ता है, यहां कंपेयर कर लें.
एयरटेल, जियो और वीआई में से किसका प्लान सबसे सस्ता
नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, जिसे आप ट्राई के नाम से जानते हैं, उससे डांट खाने के बाद टेलीकॉम सेवा देने वाली सभी कंपनियों ने एक-एक करके अपने नए वॉयस और एसएमएस-ओनली रिचार्ज प्लान पेश कर दिए हैं. एयरटेल, जियो और वीआई इन तीनों ने उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जो सिर्फ एसएमएस और वॉइस कॉल सेवा का उपयोग करते हैं, जिन्हें डेटा से कोई मतलब नहीं है. ट्राई के इस डांस की वजह से अब लाखों यूजर्स राहत की सांस ले रहे हैं.
हालांकि अगर आप अब भी कंफ्यूज हैं कि एयरटेल, जियो और वीआई में सबसे सस्ता प्लान कौन दे रहा है तो आपकी इस परेशानी का हल हम कर सकते हैं. हम यहां तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान बता रहे हैं, जिनकी आप तुलना कर सकते हैं और खुद के लिए बेस्ट प्लान चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्रिक से बन जाएगा काम
एयरटेल का वॉयइस एंड एसएमएस ओनली प्लान
एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान में 1,849 रुपये का एनुअल पैक शामिल है, जिसमें 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मिलते हैं. यानी हर दिन का करीब 5.06 रुपये का खर्च आ रहा है. इसके अलावा एक 469 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 84 दिनों की वैधता मिल रही है. इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 900 फ्री एसएमएस मिल रहे हैं. इसमें हर दिन की लागत 5.58 रुपये आ रही है.
Jio का प्लान
Jio ने 336 दिनों की वैलिडिटी वाला 1,748 रुपये का प्लान पेश किया है. एयरटेल की तरह, इसमें अनलिमिटेड कॉल और 3,600 एसएमएस हैं, लेकिन इसमें आपको हर दिन 5.20 रुपये का खर्च आ रहा है. Jio भी एक 84 दिनों के लिए 448 रुपये का प्लान दे रहा है. इसमें अनलिमिटेड कॉल, 1,000 एसएमएस और जियोसिनेमा और जियोटीवी सेवा मिल रही है. इस प्लान की लागत हर दिन 5 रुपये की आ रही है. यानी इस सेगमेंट में ये सबसे किफायती ऑप्शन है.
Vi का रिचार्ज प्लान
Vi का तरीका थोड़ा अलग है. इसके 1,460 रुपये वाले प्लान में 270 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं. इसके साथ ही लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये एक्स्ट्रा मैसेज की कीमत है. इस प्लान की हर दिन की लागत 5.41 रुपये आ रही है.
New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 13:37 IST
Airtel, Jio, Vi ने पेश किए ओनली वॉइस कॉल रिचार्ज प्लान, कौन है सबसे सस्ता
Source link