Tach – Airtel recharge plan airtel 84 day plan Free calling OTT subscription in hindi – Airtel ले आया 84 दिनों वाला किफायती प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिल रहा OTT सब्सक्रिप्शन भी – Hindi news, tech news

Last Updated:
Airtel ने अपना 84 दिनों वाला किफायती प्लान पेश किया है, जिसमें एयरटेल यूजर्स को ना केवल फ्री कॉलिंग बेनेफिट्स मिल रहे हैं, बल्कि ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. यहां पूरी डिटेल चेक करें.
Airtel ने 84 दिनों का किफायती प्लान पेश किया है.
हाइलाइट्स
- Airtel का 84 दिनों का प्लान 1,199 रुपये में उपलब्ध है.
- इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 210GB डेटा मिलता है.
- यूजर्स को 84 दिनों के लिए मुफ्त Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
Airtel 84 days Plan: अगर आप एयरटेल यूजर हैं और हर महीने रिचार्ज करा-कराके थक गए हैं तो अब एयरटेल आपके लिए 84 दिनों का किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आया है. बता दें कि एयरटेल देश की दूसरी सबसे बडी कंपनी है और अपने यूजर्स को प्रीमियम प्लान देने के साथ कई किफायती प्लान भी देती है. यूजर्स की ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए कंपनी ने एलन मस्क की कंपनी Starlink के साथ हाथ मिलाया है ताकि भारत के रिमोट एरिया में भी इंटरनेट की सुविधा दी जा सके.
84 दिनों के प्लान में कंपनी न केवल अनलिमिटेड टॉक टाइम दे रही है, बल्कि इसके साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. एयरटेल अपना यूजर बेस बढाने के लिए लगातार किफायती प्लान पर फोकस कर रहा है. 84 दिनों के प्लान में यूजर को फ्री कॉलिंग के साथ अच्छा खास डेटा पैक और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
Airtel के 84 दिनों के प्लान में क्या-क्या मिल रहा?
एयरटेल के इस 84 दिनों के पैक की कीमत 1,199 रुपये है. इसें 84 दिनों तक यूजर को सभी स्थानीय और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस मिल रहा है. इस प्लान को लेने वाले Airtel प्रीपेड यूजर्स को टोटल 210GB डेटा मिल रहा है. यानी हर दिन आपको 2.5GB डेटा मिल रहा है. प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है.
मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन
अगर आपको लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज देखना पसंद है, तो यह प्लान आपको एक और अतिरिक्त लाभ देगा – 84 दिनों के लिए मुफ्त Amazon Prime सब्सक्रिप्शन. इससे यूजर्स को अलग से OTT सब्सक्रिप्शन खरीदने के एक्स्ट्रा खर्च से बचत होगी. हालांकि, प्राइम मेंबरशिप एक डिवाइस तक ही सीमित रहेगी.
दूसरी ओर बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी तेजी से अपने नेटवर्क को बढा रही है और इस साल की पहली छमाही में 1 लाख 4जी टावर लगाने का लक्ष्य रखा है. सबसे अच्छी बात यह है कि बीएसएनएल ने पहले ही 75,000 स्थानों पर अपनी 4जी सेवा शुरू कर दी है, जिससे अधिक यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिल रही है.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 15:40 IST
Airtel लाया 84 दिनों वाला ऐसा धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिल रहा OTT
Source link