Tach – Airtel recharge plan for SMS Voice Calls only know about price validity and benefits | Recharge Plan: वॉयस कॉल और SMS के लिए Airtel ले आया दो किफायती प्लान, Jio और Vi के छूटे पसीने | Hindi News, Tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Airtel ने अपने दो पुराने रिचार्ज प्लान को हटाकर, दो नए प्लान पेश किए हैं, जो SMS और वॉयस कॉल पर फोकस्ड है. इनमें से एक 1,849 रुपये का रिचार्ज प्लान है और दूसरा 469 रुपये का. इनकी वैलिडिटी से लेकर बेनेफ…और पढ़ें
Airtel Recharge Plan: भारती एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो पूरी तरह से वॉयस कॉल और SMS का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए फोकस्ड हैं. हाल ही में ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे टैरिफ प्लान पेश करने को कहा था, जिन्हें उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया हो, जो सिर्फ एसएमएस और कॉल सेवा का लाभ उठाते हैं. इसमें कीपैड वाले सेलफोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स शामिल हैं. इसे देखते हुए एयरटेल ने दो नए रिचार्ज पैक पेश किए हैं, जिनकी कीमत ₹1,849 और ₹469 है. इनमें डेटा लाभ नहीं मिल रहा है.
इन दोनों प्लान में कौन से बेनेफिट्स और कितनी वैलिडिटी मिल रही है, आइये इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
यह भी पढ़ें : 7 साल में 100 करोड़ रुपये! FIITJEE के मालिक टीचर्स को कितना वेतन देते थे?
Airtel के दो नए प्रीपेड प्लान
जिन लोगों को लंबी अवधि की वैलिडिटी चाहिए, उनके लिए एयरटेल का नया ₹1,849 वाला प्रीपेड प्लान बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल के साथ 3,600 SMS का लाभ मिल रहा है. इस यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा, इसमें हेलो ट्यून्स सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एक्सेस और तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप जैसे कॉम्पलीमेंट्री बेनिफिट भी मिलते हैं. नया प्लान एयरटेल ऐप के जरिए उपलब्ध है, लेकिन यूजर इसे थर्ड-पार्टी प्लैटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं.
₹1849 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तरह ही, एयरटेल के ₹469 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी डेटा बेनिफिट शामिल नहीं है. इसमें भी यूजर्स को सिर्फ वॉयस और एसएमएस की सुविधा मिल रही है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें एयरटेल के हैलो ट्यून्स मुफ्त और 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप जैसे कॉम्प्लीमेंट्री बेनिफिट शामिल हैं. यह प्लान समान लाभों वाले पिछले प्लान से ₹30 सस्ता है.
रिलायंस प्लान (Reliance Jio voice-only plans)
एयरटेल की तरह ही रिलायंस जियो ने भी एसएमएस और वॉयस-ओनली प्लान पेश किया है. रिलायंस जियो ने भी अलग-अलग पेशकश के साथ दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. 458 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलते हैं, जो इसे उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 14:12 IST
Recharge Plan: वॉयस कॉल और SMS के लिए Airtel ले आया दो किफायती प्लान
Source link