Tach – alert amazon users be aware of brushing scam know how does it work in hindi | Amazon के खरीदार रहें सावधान! स्‍कैमर्स आपके नाम पर कर रहे ऑर्डर बुक‍िंग | HIndi News, Business news

नई द‍िल्‍ली. अगर आप ऑनलाइन चीजें खरीदने के लिए ई-कॉमर्स प्‍लैटफॉर्म पर मौजूद र‍िव्‍यू पढ़ते हैं और उसके आधार पर चीजें खरीदते हैं तो ये खबर आपके ल‍िए है. दरअसल, स्‍कैमर्स एक नई ट्र‍िक अपना रहे हैं, ज‍िसे ब्रश‍िंग स्‍कैम कहा जा रहा है. इसके ल‍िए स्‍कैमर्स Amazon और AliExpress जैसे प्रचल‍ित ऑनलाइन शॉप‍िंग साइट्स का सहारा ले रहे हैं.ऑनलाइन स्‍कैमर्स लोगों को ऐसे ही कोई पैकेज भेजते हैं, ज‍िसमें सस्‍ता गैजेट या कोई छोटा सा सामान होता है, जिसे उन्‍होंने ऑडर नहीं क‍िया है.

अब आप ये सोच रहे होंगे क‍ि स्‍कैमर्स ऐसा क्‍यों कर रहे हैं. दरअसल, वे फेक र‍िव्‍यू लिखने और अपने प्रोडक्‍ट को बेहतर दिखाने के लिए ऐसा करते हैं, भले ही वे कम गुणवत्ता वाले या नकली हों. McAfee ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है क‍ि स्‍कैमर्स सेल और व‍िज‍िब‍िल‍िटी को कृत्रिम रूप से बढ़ाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ChatGPT या किसी दूसरे AI से भूलकर भी मत पूछ लेना ये सवाल, पूछ लिया तो जीवनभर पछताओगे

क्‍या है ब्रश‍िंग स्‍कैम?
ये शब्‍द ब्रश‍िंग, चाइनीज ई-कॉमर्स से आया है, जहां बिक्री संख्या को ‘ब्रश अप’ करने के ल‍िए नकली ऑर्डर बनाया जाता है और क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को भेज द‍िया जाता है. यह प्रैक्‍ट‍िस किसी प्रोडक्‍ट की कथित लोकप्रियता को बढ़ाता है और खरीदारों को ये सोचने पर मजबूर कर देता है क‍ि ये प्रोडक्‍ट हाई क्‍वाल‍िटी का है. इससे उसकी बिक्री बढ़ जाती है.

कंपनी के अनुसार, यह एक तरह का फ्रॉड है जिसमें सेलर्स, लोगों की अनुमति के बिना उन्हें पैकेज भेजते हैं. इन पैकेजों में आमतौर पर सस्ते और कम गुणवत्ता वाले सामान जैसे आभूषण या बेतरतीब गैजेट होते हैं. घोटालेबाज अक्सर पैकेज भेजने के लिए नकली या चोरी किए गए पते का इस्तेमाल करते हैं. एक बार जब सामान डिलीवर हो जाता है, तो वे प्रोडक्‍ट को अच्छा दिखाने और विक्रेता की रेटिंग बढ़ाने के लिए नकली समीक्षा लिखते हैं.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने बनाया था दुन‍िया का पहला मोबाइल फोन, मजेदार है कहानी

जान‍िये कैसे काम करता है ये स्‍कैम?
– स्‍कैमर्स ई-प्‍लैटफॉर्म पर नकली अकाउंट बनाते हैं.
– वो अपने प्रोडक्‍ट के ल‍िए खुद ही ऑर्डर करते हैं. उस ऑर्डर को क‍िसी ऐसे पते पर भेजते हैं, जो उन्‍होंने गैरकानूनी तरीके से हास‍िल क‍िया है.
– क‍िसी भी रैंडम शख्‍स को कोई घट‍िया सा प्रोडक्‍ट या खराब क्‍वालिटी वाला इलेक्‍ट्रॉनिक ड‍िवाइस भेजा जाता है.
– जैसे ही पैकेज डिलीवर होता है, स्‍कैमर उस प्रोडक्‍ट को लेकर बहुत अच्‍छा सा र‍िव्‍यू ल‍िखते हैं और इसके ल‍िए वह उसी का नाम इस्‍तेमाल करते हैं, ज‍िसके ल‍िए उन्‍होंने प्रोडक्‍ट ऑर्डर क‍िया था.
– ये स्कैमर्स अक्सर अपनी समीक्षा और रैंकिंग बढ़ाने के लिए कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, बीज या सस्ते गैजेट जैसे प्रोडक्ट भेजते हैं. अगर आपको अपने दरवाजे पर कोई अनचाहा पैकेज मिलता है, तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि यह ब्रशिंग फ्रॉड का हिस्सा हो.

ब्रशिंग फ्रॉड से आपको क्‍या नुकसान है
– अगर आपको ऐसे पैकेज मिल रहे हैं जिन्हें आपने ऑर्डर नहीं किया है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपकी पर्सनल जानकारी चुरा ली गई है.
– स्‍कैमर्स अक्सर डेटा ब्रीच के जरिए नाम और एड्रेस हासिल कर लेते हैं या फिर यह जानकारी अवैध तरीके से खरीद लेते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News