Tach – Amazon giving Up to 62 percent discount on 55 inch and 65 inch TVs sasta tv kahan milega in hindi – 55 इंच और 65 इंच वाले टीवी पर मि‍ल रहा 62% का ड‍िस्‍काउंट, सैमसंग, Sony से लेकर LG तक पर जोरदार ऑफर – Hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप अपने पुराने टीवी के च‍िकच‍िक से परेशान हो गए हैं और घर के ल‍िए कोई सस्‍ता मगर अच्‍छा TV खरीदना चाहते हैं तो ये ब‍िल्‍कुल सही समय है. क्‍योंक‍ि टीवी 55 और 65 इंच वाले टीवी पर अभी 62% तक का ड‍िस्‍काउंट म‍ि…और पढ़ें

यहां म‍िल रहा सस्‍ता टीवी, फटाफट खरीद लें.

हाइलाइट्स

  • अमेजन पर 55 और 65 इंच टीवी पर 62% तक का डिस्काउंट.
  • सैमसंग, सोनी, LG और TCL ब्रांड्स पर जोरदार ऑफर.
  • 4K रिजोल्यूशन और डॉल्बी ऑडियो जैसी सुविधाएं उपलब्ध.

नई द‍िल्‍ली. आमतौर पर लोग टीवी, वॉश‍िंंग मशीन या घर के इलेक्‍ट्रॉन‍िक अप्‍लायंस की खरीदारी द‍िवाली के समय पर करते हैं. दरअसल, उस वक्‍त ऑफ‍िस से बोनस और हर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर अच्‍छी खासी छूट म‍िलती है. ल‍ेक‍िन अगर आप अपने पुराने टीवी से परेशान हो गए हैं और बार-बार मेकेन‍िक से बनवाकर थक गए हैं तो अब उसे बदलने का समय आ गया है.  खासतौर पर ऐसे वक्‍त में जब ICC World Cup चल रहा है तो टीवी खरीदना तो बनता ही है.

राहत की बात ये है क‍ि अमेजन पर अभी स्‍पेशल प्राइस‍िंग ऑफर चल रहा है, ज‍िसमें सुपरह‍िट ब्रांड्स के 55 इंच और 65 इंच टीवी पर 62 फीसदी तक का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. इसमें सैमसंग, सोनी, LG और TCL जैसे ब्रांड्स शाम‍िल हैं, जो हाई क्‍वाल‍िटी ड‍िस्‍प्‍ले देते हैं. इससे पहले की ये ऑफर खत्‍म हो जाए, आप फटाफट इस ऑफर को देख लें और अपने ल‍िए सबसे सूटेबल टीवी को ऑर्डर कर दें.

इन पर म‍िल रहा 62 फीसदी तक का ड‍िस्‍काउंट 
अगर आपने नया टीवी खरीदने का मन बना ल‍िया है तो सस्‍ता और अच्‍छा टीवी खरीदने में यहां हम आपकी मदद कर रहे हैं. वैसे अमेजन पर जाकर अपने ल‍िए टीवी सेलेक्‍ट कर सकते हैं, लेक‍िन हमने यहां कुछ टीवी को सेलेक्‍ट क‍िया है, ज‍िन पर आप गौर कर सकते हैं.

1. TCL का 55 इंच और 65 इंच का TV
TCL टीवी किफायती कीमत पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. अगर आप बजट को लेकर सतर्क रहते हैं तो ये एक शानदार ऑप्‍शन है. 4K रिजोल्यूशन, डॉल्बी ऑडियो और बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप जैसी सुविधाओं के साथ, ये बेहतरीन मूल्य देते हैं. चाहे 55 इंच हो या 65 इंच, TCL की लाइनअप आपकी जेब में छेद क‍िए ब‍िना क्‍वाल‍िटी इंटरटेंमेंट का वादा करते हैं.

2. Sony के TVs
Sony के 55 और 65 इंच के TVs देखने के बाद आपको लगेगा क‍ि इससे पहले आपने टीवी क्‍यों नहीं खरीदी. बेहतरीन ड‍िटेल्‍स , जीवंत कलर और गजब की साउंड क्‍वाल‍िटी. मूवी, स्‍पोर्ट्स या गेम‍िंग के ल‍िए इसमें पावरफुल प्रोसेसर द‍िया गया है. सोनी के प्रीमियम TVs पर भारी ड‍िस्‍काउंट चल रहा है. इस मौके का फायदा उठाएं.

3. Samsung के 55 और 65 इंच के TVs
अगर आप बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, तो सैमसंग के 65 इंच के टीवी आपको बेहतरीन इमेज और एडवांस टेक्‍नोलॉजी देते हैं. आप 55 इंच के टीवी को भी चुन सकते हैं. क्वांटम डॉट डिस्प्ले और AI-पावर्ड एन्हांसमेंट के साथ, ये टीवी होम एंटरटेनमेंट को बेहतर परिभाषित करते हैं. इसमें शानदार 4K क्‍ल‍िएर‍िएटी म‍िलती है.

hometech

55 इंच और 65 इंच वाले टीवी पर मि‍ल रहा 62% का ड‍िस्‍काउंट


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News