Tach – Amazon launches Alexa new AI version Alexa plus free for Prime members others will have to pay this much price in hindi – Amazon ने लॉन्‍च क‍िया एलेक्सा का नया AI वर्जन, प्राइम मेम्‍बर्स के लिए फ्री, बाक‍ियों को देनी होगी इतनी कीमत – hindi news, tech news

Last Updated:

अमेजन का AI वाला एलेक्सा अब ज्‍यादा स्मार्ट और ज्‍यादा इंटरैक्टिव है, जो किराने का सामान ऑर्डर करने से लेकर इवेंट प्लानिंग तक करता है. आइये जानते हैं एलेक्‍सा का नया प्लस वर्जन कैसा है और इसके ल‍िए क‍ितनी कीमत …और पढ़ें

एलेक्‍सा का नया AI वर्जन आ गया है.

हाइलाइट्स

  • Amazon ने लॉन्च किया नया AI बेस्ड एलेक्सा प्लस.
  • प्राइम मेंबर्स के लिए एलेक्सा प्लस फ्री.
  • गैर-प्राइम यूजर्स को 1,720 रुपये प्रति माह देना होगा.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप एलेक्‍सा के फैन हैं तो आपके ल‍िए एक बेहद रोमांचक खबर है. दरअसल Amazon ने आधिकारिक तौर पर अपने AI बेस्‍ड Alexa को लॉन्‍च कर द‍िया है. ये अब ChatGPT और Gemini AI जैसे AI सुव‍िधाओं को टक्‍कर देने के ल‍िए तैयार हो गया है. एलेक्‍सा का ये नया AI वर्जन एलेक्‍सा प्‍लस है, ज‍िसे नए जनरेटिव AI शक्‍त‍ियों के साथ अपडेट क‍िया गया है. हालांक‍ि इस बारे में कंपनी ने साल 2023 की शुरुआत में ही टीज किया था, अब Alexa AI पूरी तरह से यूजर्स के ल‍िए तैयार है. Amazon ने इस फैस‍िल‍िटी को प्राइम यूजर्स के ल‍िए फ्री रखा है. वहीं जो यूजर्स प्राइम मेम्‍बर नहीं हैं, उन्‍हें इसके ल‍िए फीस चुकानी होगी.

Amazon का Alexa AI ज्‍यादा बुद्धिमान है. इससे बातचीत में आपको अंदाजा लग जाएगा. असल में कंवर्सेशन करने वाला ही अस‍िस्‍टेंट है. एलेक्‍सा के इस AI प्लस वर्जन के साथ यूजर्स किराने का सामान ऑर्डर करने के साथ इवेंट इंव‍िटेशन भेज सकते हैं. यहां तक क‍ि फिल्मों और खाने के लिए पर्सनलाइज्‍ड र‍िकमंडेशन पा सकते हैं. इसके अलावा, फोटोज और इमेज का विश्लेषण कर सकता है. लेटेस्‍ट एलेक्सा एआई में स्मार्ट होम फीचर्स भी हैं. डेमो के दौरान, अमेजन ने दिखाया कि कैसे एलेक्सा स्मार्ट होम कैमरों का उपयोग करके मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है और र‍ियल टाइम जानकारी दे सकता है. जैसे कि क्या किसी ने कुत्ते को टहलाया है.

कीमत और उपलब्‍धता : प्राइम मेम्‍बर्स के ल‍िए फ्री
Amazon ने Alexa AI Plus नाम से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेश किया है, जिसकी कीमत हर महीने करीब 1,720 रुपये है. हालांकि, प्राइम मेंबर्स, जो पहले से ही करीब 1,290 रुपये प्रति महीने का भुगतान कर रहे हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त कीमत के AI-बेस्‍ड एलेक्सा की सेवा म‍िलेगी. नया एलेक्सा AI एक नए एलेक्सा ऐप के जरिए उपलब्ध होगा, जो इस साल के अंत में ज्‍यादातर इको डिवाइस के साथ कंपैट‍िबल होगा.

hometech

Amazon ने लॉन्‍च क‍िया एलेक्सा का नया AI वर्जन, जानें क‍ितनी है कीमत


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News