Tach – Apple iPhone 15 buy for Rs 29499 on Flipkart | सस्ते iPhone का इंतजार कर रहे लोगों का अच्छी खबर, सिर्फ ₹29499 में मिल रहा आईफोन 15; फटाफट कर लें बुक
नई दिल्ली: अगर आप आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है. क्योंकि फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 15 (128GB) अब भारी छूट पर मिल रहा है. आईफोन 15 को आप 29499 रुपये में खरीद सकते हैं. सितंबर 2023 में Apple के ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में पहली बार पेश किए गए इस प्रीमियम स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बाद से भारत में कई बार कीमतों में कटौती हुई है. रिलीज के समय, iPhone 15 की कीमत 128GB मॉडल के लिए 79,990 रुपये थी. वहीं 256GB वर्जन की कीमत 89,990 रुपये थी. जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,990 रुपये थी.
आईफोन 15 के 128जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 60,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और 10 फीसदी बैंक ऑफर मिल रहा है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि फ्लिपकार्ट इस फोन पर ₹58,700 तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 2299 रुपये रह जाएगी. हालांकि इस बात को याद रखें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय होती है. इसलिए ये संभव है कि आपको एक्सचेंज ऑफर में 58700 रुपये की छूट न मिले. अगर आप अपने पुराने iPhone 14 Plus को एक्सचेंज कर रहे हैं तो इसकी कीमत, एक्सचेंज ऑफर में 31,500 रुपये लगाई जा रही है. इसके बाद आप iPhone 15 को सिर्फ 21,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 में क्या है खास
– iPhone 15 में डायनेमिक आइलैंड टेक्नोलॉजी दी गई है. इससे डिवाइस के साथ यूजर्स का अनुभव अच्छा होगा.
– फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
– iPhone 15 में एडवांस कैमरा सिस्टम दिया गया है. फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एक क्वाड पिक्सल सेंसर और 100% फोकस पिक्सल के साथ आता है.
– 2x टेलीफोटो लेंस से लैस, iPhone 15 यूजर्स कई लेवल्स (0.5x, 1x और 2x) पर फोटो कैप्चर कर सकते हैं. सेल्फी के लिए 12एमपी कैमरा दिया गया है.
– आईफोन 15 में स्मार्ट एचडीआर सिस्टम और स्वचालित पोर्ट्रेट फोटो कैप्चर जैसे लेटेस्ट फीचर हैं, जो मैनुअल मोड स्विचिंग की जरूरत को खत्म करती हैं और हर शॉट बेहतरीन होती है.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 17:08 IST
Source link