Tach – Apple बना रहा है कैमरे वाला स्मार्ट चश्मा, AirPods भी हो सकते हैं कैमरे से लैस – Apple is making smart glasses with cameras in them AirPods too may get a camera in hindi – HIndi news, tech news

Last Updated:

Apple एक नया स्मार्ट चश्मा बना रहा है जिसमें कैमरा होगा. इसके साथ ही कंपनी नए AirPods भी लॉन्च कर सकती है, ज‍िसमें कैमरे की सुव‍िधा देखने को म‍िल सकती है.

Apple कैमरे वाला चश्‍मा और एयरपॉड लाने की तैयारी कर रहा है

हाइलाइट्स

  • Apple स्मार्ट चश्मा बना रहा है जिसमें कैमरा होगा.
  • नए AirPods में इन्फ्रारेड कैमरे हो सकते हैं.
  • स्मार्ट ग्लासेस प्रोजेक्ट कोड-नेम N50 विकास में है.

नई द‍िल्‍ली.  Apple काफी समय से स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रहा है. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीईओ टिम कुक इस प्रोजेक्ट में इतने ज्यादा निवेशित हैं कि उन्हें और किसी चीज की परवाह नहीं है. उनका मकसद है कि वे मौजूदा हार्डवेयर को बेहतर तकनीक और कार्यक्षमता के साथ पीछे छोड़ दें. खबरें यह भी हैं कि क्यूपर्टिनो अपने स्मार्ट ग्लासेस में कैमरे और माइक्रोफोन लगाने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, स्मार्ट एयरपॉड्स में इन्फ्रारेड कैमरे भी शामिल किए जा सकते हैं.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने लेटेस्ट पावर ऑन लेटर में बताया कि Apple का स्मार्ट ग्लासेस प्रोजेक्ट, जिसका कोड-नेम N50 है, फ‍िलहाल विकास के चरण में है. और हाल फ‍िलहाल में इसके मार्केट में उतरने की कोई संभावना नहीं है. कंपनी इन स्मार्ट ग्लासेस को एक असली Apple इंटेलिजेंस डिवाइस बनाने का लक्ष्य रख रही है.

Apple के स्मार्ट ग्लासेस के लॉन्च में देरी
Apple को हल्के ग्लासेस बनाने में तकनीकी और डिजाइन से संबंध‍ित चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐपल चाहता है क‍ि उसके स्‍मार्टग्‍लासेज यूजर को AI बेस्‍ड एडवांस फीचर दें. पहले, गुरमन ने भी बताया था कि Apple के पूरी तरह से कार्यात्मक AR ग्लासेस में कम से कम 3 से 5 साल की देरी हो सकती है, क्योंकि कंपनी हार्डवेयर पावर, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी लाइफ और स्लीक डिजाइन के संतुलन में आ रही परेशानी से जूझ रही है.

AirPods में कैमरा
वैसे स्मार्ट ग्लासेस ही एकमात्र स्मार्ट प्रोजेक्ट नहीं है जिस पर Apple फिलहाल काम कर रहा है. कहा जा रहा है कि Apple एयरपॉड्स को और स्मार्ट बनाने के तरीकों पर भी विचार कर रहा है. गुरमन ने बताया कि Apple ऐसे AirPods बना रहा है जिनमें बाहर की ओर देखने वाले इन्फ्रारेड कैमरे होंगे. ये पारंपरिक कैमरे नहीं होंगे बल्कि इन्फ्रारेड सेंसर होंगे, जो कुछ हद तक iPhone के फेस आईडी सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले सेंसर जैसे होंगे.

ऐपल के नए AirPods में इन्फ्रारेड कैमरे का मेन काम स्पेशियल और पर्यावरणीय डेटा इकट्ठा करना होगा, जिसे एआई को भेजा जाएगा. इस तकनीक से AirPods एक अधिक निजी और इंटरएक्टिव एक्‍सपीर‍िएंस देंगे, जैसे कि बेहतर स्पेशियल ऑडियो.

इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्फ्रारेड कैमरे एयरपॉड्स को जेस्चर-बेस्ड कंट्रोल्स सक्षम करने में भी मदद करेंगे. इन्फ्रारेड कैमरों की मदद से, यूजर्स म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल कर सकेंगे, कॉल्स का जवाब दे सकेंगे, या फिर एआर एनवायरनमेंट्स के साथ साधारण हाथ के इशारों से इंटरैक्ट कर सकेंगे, वो भी बिना अपने डिवाइस को छुए.

hometech

Apple बना रहा है कैमरे वाला स्मार्ट चश्मा, AirPods भी हो सकते हैं कैमरे से लैस


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News