Tach – Apple launched 11th gen iPad iPad Air 2025 price starts from 34900 in India / Apple ने अपने फैंस को द‍िया सरप्राइज, स‍िर्फ 34,900 रुपये में लॉन्‍च क‍िया 11th gen iPad, iPad Air / Hindi news, tech news

Last Updated:

Apple ने अपने 11वे जनरेशन के iPad को A16 चिपसेट के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 34,900 रुपये है. कंपनी ने iPad Air को भी नए चिपसेट के साथ नया रूप दिया है.

Apple ने अचानक लॉन्‍च क‍िए अपने दो ड‍िवाइस

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लगता हैं क‍ि साल 2025, Apple के ल‍िए सरप्राइज ईयर है. ऐपल ने पहले अपने फैंस को iPhone 16e का सरप्राइज द‍िया और अब उसने 11वें जनरेशन के iPad और iPad Air 2025 को लॉन्‍च करके चौंका द‍िया है. अपडेट किए गए iPad Air में अब Apple की शक्तिशाली M3 चिप है, जबकि 11वीं पीढ़ी के iPad में A16 बायोनिक चिप है. एंट्री-लेवल iPad के लिए स्टोरेज अब 128GB से शुरू होती है, जो यूजर्स के लिए अधिक स्‍टोरेज जगह देगी. इसके अलावा, Apple ने नए iPad Air के लिए मैजिक कीबोर्ड को नया रूप दिया है, जिसमें एक बड़ा ट्रैकपैड, 14-की फंक्शन रो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल है.

iPad Air (2025) की कीमत 11 इंच वाले वाई-फाई मॉडल के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये से शुरू होती है. 13 इंच वाला मॉडल वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर ऑप्‍शन में भी आ रहा है, जिनकी कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 94,900 रुपये है. खरीदार ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट जैसे कई कलर्स में से चुन सकते हैं.

11वें जनरेशन के आईपैड की कीमत
वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 11वीं पीढ़ी के आईपैड (2025) की कीमत 34,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है. यह मॉडल ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन में आता है. आईपैड एयर (2025) और आईपैड (2025) दोनों के लिए प्री-ऑर्डर अभी खुले हैं और ये 12 मार्च को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. आईपैड एयर (2025) के लिए नया मैजिक कीबोर्ड 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 26,900 रुपये और 29,900 रुपये है, जबकि आईपैड (2025) के लिए मैजिक कीबोर्ड फोलियो 24,900 रुपये में उपलब्ध है.

11वीं पीढ़ी के iPad (2025) के स्पेसिफिकेशन
1. इसमें A16 बायोनिक चिप है. परफॉर्मेंस में 30 फीसदी का सुधार होगा.
2. यह iPadOS 18 पर भी चलता है, हालांकि ये Apple इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट नहीं करता.
3. iPad (2025) अब 128GB के डिफॉल्ट स्टोरेज के साथ आता है.
4. इसमें 12-मेगापिक्सल (f/1.8) रियर कैमरे और 12-मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग सेंटर स्टेज कैमरे (f/2.4) है.
5. नेटवर्क कनेक्टिविटी के ल‍िए इसमें Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 है, जबकि Wi-Fi + सेलुलर वर्जन GPS, 5G और 4G LTE को सपोर्ट करते हैं.
6. इसमें वेर‍िफ‍िकेशन के ल‍िए एक फिंगरप्रिंट सेंसर है.
7. Apple का दावा है कि 11वीं पीढ़ी के iPad में 28.93Wh की बैटरी है, जो Wi-Fi पर 10 घंटे और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल पर 9 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है.

iPad Air (2025) के स्पेसिफिकेशन
1. इसमें Apple की M3 चिप है. पिछले मॉडल में M1 चिप थी.
2. ये ड‍िवाइस iPadOS 18 पर चलता है और कई Apple इंटेलिजेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है.
3. नए iPad Air में लिक्विड रेटिना LCD डिस्प्ले है जो 11-इंच (2,360×1,640 पिक्सल) और 13-इंच (2,732×2,048 पिक्सल) ऑप्‍शन में उपलब्ध है.
4. इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा है, साथ ही फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा है.
5. 11-इंच और 13-इंच iPad Air (2025) दोनों ही Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular वेरिएंट में उपलब्ध हैं. कनेक्टिविटी ऑप्‍शन में Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं, जबकि Wi-Fi + Cellular मॉडल GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं.
6. iPad Air (2025) में USB टाइप-C पोर्ट है.
7. इसके 11-इंच मॉडल में 28.93Wh की बैटरी और 13-इंच वेरिएंट में 36.59Wh की बैटरी है. Apple का दावा है कि वीडियो देखते समय यूजर्स Wi-Fi पर 10 घंटे तक और Wi-Fi + Cellular पर 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं.

hometech

Apple ने अपने फैंस को द‍िया सरप्राइज, लॉन्‍च क‍िया 11th gen iPad, iPad Air


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News