Tach – Apple launches new app for Indian stores for personalised shopping | Apple ने भारतीय स्टोर्स के लिए लॉन्‍च क‍िया नया ऐप, कर सकेंगे पर्सनलाइज्‍ड खरीदारी | Hindi news, Tech news

Last Updated:

Apple का ये नया ऐप यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा. सबसे पहले तो ये प्रोडक्‍ट्स के सेलेक्‍शन करने में मदद करेगा. साथ ही उस प्रोडक्‍ट को कैसे यूज करना है, इसके ल‍िए एक्‍सपर्ट की राय भी यहां म‍िलेगी.

इस ऐप में यूजर्स प्रोडक्‍ट खरीदने के बाद एक्‍सपर्ट से ये भी समझ सकते हैं क‍ि उसे चलाना कैसे है.

नई द‍िल्‍ली. ऐपल के प्रोडक्‍ट देखने के ल‍िए अब आपको बार-बार उसके स्‍टोर जाने की जरूरत नहीं है. अब कंपनी ने भारत में अपने आधिकारिक स्टोर के लिए एक समर्पित ऐप लॉन्च कर द‍िया है. ये ऐप, कस्‍टमर्स को एक नया और अधिक पर्सनलाइज्‍ड खरीदारी करने में मदद करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप अब देश में मौजूदा Apple यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसकी मदद से ब्राउज‍िंग और खरीदारी को और अधिक आसान बनाया गया है.

इस लॉन्च से समझ आता है क‍ि ऐपल भारत में अपना ब‍िजनेस बढ़ाना चाहता है और अब वह बडे शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और कस्बों में भी अपना पैर पसार रहा है, ताकि विकास को अध‍िक बढ़ावा दिया जा सके. यह 2023 में मुंबई और नई दिल्ली में खोले गए फ्लैगशिप स्टोर को कॉम्‍प्‍लीमेंट करता है. कंपनी ने बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में नए स्टोर खोलने की योजना भी की है.

इस ऐप में क्‍या होगा खास ?
प्रोडक्‍ट टैब: ग्राहक एक ही जगह पर Apple के लेटेस्‍ट प्रोडक्‍ट, एक्‍सेसरीज और फाइनेंस‍िंग ऑप्‍शन का पता लगा सकते हैं.

आपके लिए टैब (For You Tab) : ये टैब पर्सनलाइज्‍ड र‍िकमंडेशन देता है. यानी आप ऐप पर जिस तरह के प्रोडक्‍ट्स देखते हैं, उसके आधार पर ये आपकी पसंदीदा आइटम को सहेज कर रखता है और इसे सुव‍िधा के अनुसार व्‍यवस्‍थ‍ित भी कर सकते हैं.

आगे बढ़ें टैब: खरीदारी के बाद, यूजर्स ऑनलाइन पर्सनलाइज्‍ड सेटअप सेशन के लिए ऐपल के एक्‍सपर्ट से जुड़ सकते हैं. जैसे क‍ि आपने एयरपॉड खरीदा और आपको नहीं पता है क‍ि इसका इस्‍तेमाल कैसे करना है तो आप एक्‍सपर्ट से इसके बारे में समझ सकते हैं.

ऐपल के ऑनलाइन रिटेल प्रमुख, कैरेन रासमुसेन ने कहा क‍ि ऐपल में, हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमारे ग्राहक होते हैं और हम भारत में और भी अधिक यूजर्स तक पहुंचने के लिए ऐपल स्टोर ऐप पेश करने से रोमांचित हैं, जिससे हमारे संबंध और भी गहरे होंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि ऐपल स्टोर ऐप के साथ, ग्राहकों को हमारे सभी उत्पादों की खरीदारी करने, पर्सनलाइज्‍ड हेल्‍प लेने का आसान तरीका म‍िलेगा.

hometech

ऐपल के फोन और लैपटॉप देखने स्टोर जाने की जरूरत नहीं, बढ़िया है नया तरीका!


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News