Tach – Apple MacBook Air M2 price fall down buy at rs 34990 check price discount offer in flipkart big saving days | 1.19 लाख कीमत वाला MacBook Air M2 म‍िल सकता है 35000 से भी कम दाम में, जानें कैसे | Hindi News, Tech news

नई द‍िल्‍ली. फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल 2024 चल रहा है और इस सेल में बहुत से महंगे हैंडसेट और लैपटॉप्‍स पर जोरदार ऑफर म‍िल रहा है. अगर आप ऐप्‍पल का Apple MacBook Air M2 लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये सही समय हो सकता है. क्‍योंक‍ि सेल में, सवा लाख वाला Apple MacBook Air M2 35,000 से भी कम दाम में म‍िल रहा है. जी हां, MacBook Air M2 को जब लॉन्‍च क‍िया गया था, तब इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी और अब इसकी कीमत में भारी कटौती देखने को म‍िल रही है. ये लैपटॉप बेहतरीन फीचर्स और हार्डवेयर के साथ आता है.

Apple Store पर इस ल‍ैपटॉप को 99,900 रुपये में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है और फ्लिपकार्ट पर भी मैकबुक एयर एम2 को इसी दाम पर ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. हालांक‍ि Flipkart अपने बिग सेव‍िंग डेज सेल में इस पर 25,910 रुपये का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है, ज‍िसके बाद इसकी कीमत 73,990 रुपये हो गई है. अगर आप SBI, ICICI और Kotak क्रेड‍िट या डेब‍िट कार्ड यूज करते हैं तो आपको 5,000 रुपये का और ड‍िस्‍काउंट म‍िल जाएगा. 5000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट मिलने के बाद इसकी कीमत 68,990 रुपये हो जाएगी.

यह भी पढें : iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां म‍िलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट

इसके अलावा फ्ल‍िपकार्ट 34,000 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास पुराना लैपटॉप है तो उसे एक्‍सचेंज कर 34000 रुपये का एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट भी पा सकते हैं. अगर आप 34000 के एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो MacBook Air M2 की कीमत घट कर 34990 रुपये हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात पर गौर करें क‍ि आपके पुराने लैपटॉप की एक्‍सचेंज वैल्‍यू इस बात पर न‍िर्भर करती है क‍ि वह कैसी वर्क‍िंग कंड‍िशन में है और कौन सा मॉडल है. ये ऑफर 8GB RAM और 256GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट के ल‍िए है.

यह भी पढें : Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, कीमत, ऑफर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन करें चेक

Apple MacBook Air M2 स्‍पेस‍िफ‍िकेशन:
Apple MacBook Air M2 में स्लीक बॉडी, 13.6 इंच रेटिना डिस्प्ले और 60 हर्ट्ज का फीचर है. हुड के नीचे, लैपटॉप में Apple M2 2nd Gen प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 512GB SSD तक की सुविधा है. अगर आप देर तक लैपटॉप पर काम करते हैं तो ये लैपटॉप आपके ल‍िए ब‍िल्‍कुल सही है, क्‍योंक‍ि एक बार चार्ज करने के बाद ये लैपटॉप 18 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड, ट्रैकपैड, बिल्ट-इन वेब कैमरा और इंटरनल माइक्रोफोन जैसी सुविधाएं भी हैं. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो MacBook Air M2 वाई-फाई 6 (802.11 a/b/g/n/ac/ax) को सपोर्ट करता है और इसमें हेडफोन और माइक कॉम्बो जैक के साथ दो थंडरबोल्ट 4 (टाइप C) पोर्ट हैं. इसमें हाई-क्वालिटी स्टीरियो स्पीकर भी हैं.

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर कनेक्ट कर लेंगे ChatGPT तो खत्म हो जाएगी आपकी आधी टेंशन, ये है तरीका

ये लैपटॉप चार रंगों में उपलब्ध है. मिडनाइट, सिल्वर, स्पेस ग्रे और स्टारलाईट गोल्ड में आपको जो पसंद आए उसे खरीद सकते हैं. लैपटॉप में एक्‍स्‍ट्रा सेक्‍योर‍िटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »