Tach – Apple removed its most advanced data protection tool for these user | ऐपल ने इन यूजर्स के ल‍िए हटाया अपना सबसे एडवांस डेटा प्रोटेक्‍शन टूल, जान‍िये कंपनी ने क्‍यों उठाया ये कदम | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

ऐपल ने ब्रिटेन में यूजर्स के लिए अपने सबसे एडवांस डेटा सेक्‍योर‍िटी टूल को हटाने का फैसला क‍िया है. दरअसल, देश की सरकार यूजर्स के डेटा तक पहुंचना चाहती है.

ऐपल ने इन यूजर्स के ल‍िए हटाया अपना सबसे एडवांस डेटा प्रोटेक्‍शन टूल, जान‍िये

ब्र‍िटेन की सरकार, ऐपल यूजर्स का डेटा एक्‍सेस चाहती है.

हाइलाइट्स

  • ऐपल ने यूके में एडवांस डेटा प्रोटेक्शन टूल हटाया.
  • सरकार की डेटा तक पहुंच की मांग के कारण कदम उठाया.
  • यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा पर असर पड़ेगा.

नई द‍िल्‍ली. Apple ने अपने यूके में क्लाउड डेटा के लिए अपने सबसे एडवांस, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सेफ्टी फीचर को बंद कर दिया है. दरअसल देश की सरकार यूजर्स डेटा तक ‘बैकडोर’ पहुंच की मांग कर रही है. इसके बाद Apple ने अपने सबसे एडवांस प्रोटेक्‍शन टूल को बंद करने का फैसला क‍िया है. इस फीचर में iCloud डेटा स्टोरेज, डिवाइस बैकअप, वेब बुकमार्क, वॉयस मेमो, नोट्स, फोटो, रिमाइंडर और टेक्स्ट मैसेज बैकअप आते हैं. एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन से कवर होने के बाद उस डेटा को कोई नहीं देख सकता. यहां तक क‍ि Apple भी उसे नहीं देख सकता.

कंपनी ने अपने स्‍टेटमेंट में कहा है क‍ि हमें हताशा है इस बात से क‍ि ADP को यूके के यूजर्स के ल‍िए हटाया जा रहा है. इसके बाद डेटा ब्रीच और दूसरे जोख‍िम बढ जाएंग, जो यूजर्स की प्राइवेसी के ल‍िए खतरा हैं. अगर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देखा जाए तो ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसका यह कदम उन रिपोर्टों के कुछ सप्ताह बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि ब्रिटेन सरकार ने ऐपल को ग्‍लोबल लेबल पर ग्राहकों के डेटा तक पहुंच देने का आदेश दिया है.

यूजर्स के लिए इसका क्या मतलब हो सकता है?
फ‍िलहाल ADP के जो मौजूदा यूजर्स हैं, उनके पास इस फैस‍िल‍िटी को मैन्युअली ड‍िस्‍ऐबल करने के लिए एक ग्रेस पीर‍ियड द‍िया गया है. लेक‍िन यूके में नए यूजर्स के पास इसकी पहुंच नहीं होगी. यानी पहले से ही ADP की सेवा बंद होगी, जिससे यूजर्स की गोपनीयता और बढ़ी हुई सरकारी निगरानी की संभावना के बारे में चिंताएं बढ़ रही हैं.

hometech

ऐपल ने इन यूजर्स के ल‍िए हटाया अपना सबसे एडवांस डेटा प्रोटेक्‍शन टूल, जान‍िये


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News