Tach – Beats Powerbeats Pro 2 Launched in India Price and Specs in hindi | Beats ने लॉन्‍च क‍िया Powerbeats Pro 2 ईयरबड्स, हार्ट रेट सेंसर के साथ म‍िल रहे ये जबरदस्‍त फीचर्स | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

भारत में Powerbeats Pro 2 को लॉन्‍च कर द‍िया गया है. इसकी कीमत 29,900 रुपये है और 13 फरवरी से इसकी सेल शुरू हो जाएगी. इसके फीचर और स्‍पेक्‍स के बारे में आइये यहां जान लेते हैं.

भारत में इसकी ब‍िक्री 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

हाइलाइट्स

  • Powerbeats Pro 2 की कीमत 29,900 रुपये है.
  • 13 फरवरी 2025 से सेल शुरू होगी.
  • Powerbeats Pro 2 में ANC और हार्ट रेट सेंसर है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप ईयरबड्स यूज करते हैं और फ‍िटनेस लवर हैं तो आपके ल‍िए खुशखबरी है.  Apple की सबसीडरी कंपनी Beats ने भारत में Powerbeats Pro 2 लॉन्च किया है. यह एक ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड है और इसमें सुपर एडवांस्ड फीचर्स हैं. आपको बता दें क‍ि परफॉर्मेंस के मामले में ये ईयरबड Apple के AirPods Pro 2 से भी आगे है. लेकिन हां, ये बहुत महंगे हैं. आपके ल‍िए ये पैस वसूल सौदा होगा या नहीं ये आपको स्पेसिफिकेशन देखने के बाद खुद ही तय करना होगा. Powerbeats Pro 2 के बारे में पूरी जानकारी यहां चेक करें.

Powerbeats Pro 2 को भारत में 29,900 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल 13 फरवरी 2025 को शुरू हो जाएगी. भारत में इसको ब्लैक हाइपर पर्पल, क्विक सैंड और इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्‍च क‍िया गया है.

यह भी पढ़ें : सेक्‍योर‍िटी र‍िसर्च करने वालों ने चेताया, चीन का DeepSeek है दुन‍िया का ‘सबसे खतरनाक’ चैटबॉट

Powerbeats Pro 2 में क्‍या है खास 
Powerbeats Pro 2 को बहुत से जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्‍च क‍िया गया है. इसके पहले वाले ईयरबड्स के मुकाबले ज्‍यादा बडी बैटरी है. Powerbeats Pro 2 में एक्‍ट‍िव नॉइस कैंसलेशन (ANC) फीचर है और इसे आप वायरलेस चार्ज भी कर सकते हैं. ये ईयरबड वायरलेस चार्ज‍िंग को सपोर्ट करता है. Powerbeats Pro 2 में एक USB-C पोर्ट द‍िया गया है और ये फास्‍ट चार्ज‍िंग को सपोर्ट करता है. आप इस ईयरबड को Apple प्रोडक्‍ट्स के साथ एंड्रॉयड और व‍िंडो के ल‍िए भी यूज कर सकते हैं.

Powerbeats Pro 2 को लेकर कंपनी का दावा है क‍ि स‍िंंगल चार्ज में ब‍िना एएनसी ये 10 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. चार्ज‍िंग केस के साथ बैटरी लाइफ 45 घंटे तक बढ जाती है. आप इस ईयरबड को स‍िर्फ 5 म‍िनट चार्ज करके , 90 म‍िनट तक यूज कर सकते हैं. इस ईयरबड को IPX4 रेटि‍ंंग म‍िली है और वर्कआउट करने के दौरान ये र‍ियल टाइम हार्ट रेट की जानकारी दे सकता है. ये बहुत से फ‍िटनेस ऐप्‍स जैसे क‍ि Open, Nike Run Club, Runna और भी कई ऐप्‍स के साथ कम्‍पैट‍िबल है.

hometech

Beats ने लॉन्‍च क‍िया Powerbeats Pro 2 ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News