Tach – क्रिसमस से पहले बिहार में BSNL ने दिए यूजर्स को गिफ्ट, गांव में भी धड़ाधड़ चलेगा 4G इंटरनेट | Hindi News, tech news
नई दिल्ली. अगर आप बिहार में रहते हैं और आप BSNL नेटवर्क यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बीएसएनएल ने बिहार में 2000 नए टावर लगाए हैं, जिसके बाद अब बीएसएनएल यूजर्स 4G सेवा का भरपूर लाभ उठा पाएंगे. बता दें कि बिहार के करीब 200 गांवों में टावर न होने के कारण गांव वाले हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ नहीं उठा पा रहे थे.
इन टावरों के लगने के बाद बीएसएनएल यूजर्स 4जी सेवा का उपयोग कर पाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के इस कदम का उद्देश्य हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देने के साथ निजी दूरसंचार की बढ़ती कीमतों के बीच अधिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करना है.
यूजर्स को पसंद आ रहे BSNL के किफायती प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम सर्विस देने वाली नीजी कंपनियों जैसे कि Jio, Airtel और Vi ने टेरिफ की कीमतों में बढोतरी की है. ऐसे में BSNL ने रिचार्ज प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं और अपने दाम पहले जैसे ही रखे हैं. किफायती कीमत पर उपलब्ध होने के कारण पिछले कुछ समय में BSNL के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. प्राइवेट कंपनियों के लाखों यूजर्स अब बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अब 4G नेटवर्क को भी बढाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढें : आधे दाम पर मिल रहा Galaxy S23 Ultra 5G, कमाल का है इसका AI फीचर
200 गांवों में पहुंचा 4G
बिहार के रोहतास, गया, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, नवादा और जमुई जैसे जिलों के करीब 200 गांवों में कनेक्टिविटी नहीं थी, लेकिन अब वे 4जी कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. इन दूरदराज के क्षेत्रों को कवर करने के लिए कुल 74 मोबाइल टावर लगाए गए हैं.
हालांकि BSNL केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि देश के और भी हिस्सों तक अपनी पहुंच बढा रही है. कंपनी अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुडी समस्याओं का समाधान कर रही है और हाल ही में उसने पूरे भारत में 10,000 4जी साइटें स्थापित की हैं.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:30 IST
Source link