Tach – best laptop under 30000 in india for office work and gaming | 30000 से कम दाम में म‍िल रहे से धाकड़ Laptops, ऑफ‍िस से लेकर पर्सनल काम तक के ल‍िए हैं परफेक्‍ट | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Best Laptop Under Rs 30000: अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और आपका बजट स‍िर्फ 30000 रुपये है तो आपको यहां द‍िए गए ऑप्‍शन जरूर पसंद आएंगे. इनको आप ऑफ‍िस के काम से लेकर पर्सनल यूज तक क‍े ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते है…और पढ़ें

₹30000 से कम दाम में म‍िल रहे ये जोरदार परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप

नई द‍िल्‍ली. मोबाइल और लैपटॉप खरीदने से पहले आप सबसे पहले अपनी जरूरत के बारे में सोचते हैं और उसके बाद बजट तय करते हैं यानी आपको अपने ड‍िवाइस में क‍िन फीचर्स की जरूरत है, इसके आधार पर ही आप ड‍िवाइस का चुनाव करते हैं. ऐसे में अपने ल‍िए 30,000 रुपये से कम दाम में एक भरोसेमंद लैपटॉप ढूंढना चैलेंज‍िंग लग सकता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंक‍ि बाजार में बजट के प्रति सजग खरीदारों के लिए बेहतरीन ऑप्‍शन मौजूद हैं. चाहे आप स्‍टूडेंट हों, ऑफ‍िस का काम करते हों या गेम‍िंग में द‍िचस्‍पी हो, हम आपको यहां कुछ ऐसे लैपटॉप की ल‍िस्‍ट दे रहे हैं, जो बढ़िया परफॉर्मेंस, बढ़िया डिस्प्ले और रोजाना के इस्तेमाल के लिए जरूरी फीचर्स देते हैं.

यहां हमने ₹30,000 से कम कीमत में सबसे अच्छे बजट लैपटॉप चुने हैं. इस ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हर एक लैपटॉप में आधुनिक प्रोसेसर, तेज SSD स्टोरेज और लाइव डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. आप इन लैपटॉप पर आसानी से मल्टीटास्क कर सकते हैं. इनकी बैटरी भी लंबे समय तक चलने वाली है.

यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन

30000 से कम दाम में लैपटॉप (Best Laptops Under 30000)
1. Acer Aspire 3 (12th Gen Intel Core i3): इस ल‍िस्‍ट में पहला नाम Acer Aspire 3 का आता है, ज‍िसे कंपनी ने प‍िछले साल ही लॉन्‍च क‍िया है. हल्‍का और 14 इंच के HD IPS ड‍िस्‍प्‍ले वाला लैपटॉप Intel Core i3-1215U प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 8 GB DDR4 RAM है और 512 GB SSD स्‍टोरेज है. इसका वजन 1.45 kg है और ये 19.4 mm पतला है. आपको ये लैपटॉप ₹30,000 से कम दाम में म‍िल जाएगा.

2. HP 255 G10 (2024) (AMD Ryzen 3 Quad Core) : दूसरे नंबर पर एचपी का ये लैपटॉप एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. HP 255 G10 पतला और हल्‍का लैपटॉप है, ज‍िसमें 15.6 इंच का ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है. ये लैपटॉप AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8 GB DDR4 RAM और एक 512 GB SSD है. एक बार चार्ज करने पर ये 6 घंटे तक चलता है.

3. Lenovo V15 (AMD Ryzen 3 7320U): 30,000 रुपये में ये एक सॉल‍िड लैपटॉप है. मल्‍टीटास्‍क‍िंग और लाइट प्रोसेस‍िंग वाला ये लैपटॉप AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 8 GB LPDDR5 RAM आर एक 512 GB SSD है. लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल HD एंटी ग्‍लेयर ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है.

यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro को 80000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने क‍िया बड़ा Price-cut; चेक करें ऑफर

4. ASUS Vivobook Go 15 (AMD Ryzen 3 7320U) : ASUS Vivobook Go 15 में AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर है. इसमें 8 GB LPDDR5 RAM और 512 GB SSD है. इसमें आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले म‍िल रहा है.

5. Acer Aspire 3 (Intel Core i3 13th Gen 1305U) : Acer Aspire 3 लैपटॉप में आपको Intel Core i3-1305U प्रोसेसर, 8 GB DDR4 RAM और 512 GB SSD का पावर म‍िल रहा है. 14 इंच का फुल HD IPS ड‍िस्‍प्‍ले है और ये बहुत ही हल्‍का लैपटॉप है.30,000 रुपये में ये एक अच्‍छा ऑप्‍शन है.

6. Dell Inspiron 15 (AMD Ryzen 3 7320U) : 30,000 रुपये में इसे बेस्‍ट ऑप्‍शन कह सकते हैं. क्‍योंक‍ि इसमें AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर, 8 GB DDR5 RAM (16 GB तक एक्‍सपैंड क‍िया जा सकता है) और एक 512 GB SSD म‍िल रहा है. इसमें 15.6 इंच का फुल HD ड‍िस्‍प्‍ले है. एक बार चार्ज होने के बाद ये 7 घंटे तक चलता है.

hometech

₹30000 से कम दाम में म‍िल रहे से धाकड़ Laptops, ऑफ‍िस के काम के ल‍िए है बेस्‍ट


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News