Tach – Bijli Bill Kam Karne Ka Tarika: दिनभर चलाएं इलेक्‍ट्र‍िक अप्‍लायंस, फ‍िर भी नहीं बढ़ेगा ब‍िजली बिल; कर लें ये जुगाड़ | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

How to save Electricity Bill: गर्मी आते ही AC और कूलर का यूज होने लगता है. ऐसे में ठंड के मुकाबले गर्मी के सीजन में ब‍िजली का ब‍िल कई गुना ज्‍यादा आता है. यहां द‍िए गए कुछ ऐसे जुगाड़ बताए गए हैं, ज‍िनसे आप अपने…और पढ़ें

ब‍िजली ब‍िल कम करने के तरीके

How to save Elecricity at Home : आपने भी गौर क‍िया होगा क‍ि सर्दी के मुकाबले गर्मी के सीजन में ब‍िजली का ब‍िल ज्‍यादा आता है. ऐसा इसल‍िए है क्‍योंक‍ि आप इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के ल‍िए एसी और कूलर का इस्‍तेमाल शुरू कर देते हैं. इसके अलावा हर कमरे में पंखे चलते हैं. फ्र‍िज का इस्‍तेमाल भी ज्‍यादा होता है. ऐसे में आपका ब‍िजली ब‍िल शूट कर जाता है.

अगर आप अपने बढ़ते ब‍िजली ब‍िल से परेशान हैं तो यहां हम आपके लि‍ए कुछ तरकीबें बता रहे हैं, ज‍िनको अपनाकर आप ब‍िजली ब‍िल के बढ़ते बोझ से आजादी पा लेंगे. इन जुगाड़ की मदद से आपके घर का ब‍िल 50 प्रत‍िशत तक कम हो सकता है. यहां चेक करें.

यह भी पढ़ें : LED बल्ब या ट्यूब लाइट? कौन खाता है ज्‍यादा बिजली, कौन कम? जवाब जानते नहीं होंगे आप

ब‍िजली ब‍िल कैसे कम करें (How To Save Electricity)   

1. 5 स्‍टार वाले अप्‍लायंस खरीदें : अपने घर के ल‍िए आप जो भी अप्‍लायंस या इलेक्‍ट्र‍िक ड‍िवाइस यूज कर रहे हैं, वह 5 स्‍टार रेट‍िंग ही खरीदें. ये अप्‍लायंस एनर्जी सेव‍िंंग होती हैं और इनसे ब‍िजली ब‍िल पर ज्‍यादा लोड नहीं आता.

2. LED ब्‍लब का इस्‍तेमाल करें : घर में LED बल्‍ब जलाएं. ये ट्यूबलाइट या सामान्‍य बल्‍ब के मुकाबले कब ब‍िजली खपत करते हैं.

3. घर में नेचुरल लाइट : वैसे ये बात ठीक है क‍ि LED लाइट से ब‍िजली ब‍िल कम आता है, लेक‍िन आप अगर द‍िन के समय में प्राकृत‍िक रोशनी को घर में आने देंगे तो इसमें और भी बचत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :पूरी रात फोन को चार्ज लगाकर सोने से क्या होता है? 100 में से 90 लोगों को नहीं इसका अंदाजा

4. इलेक्‍ट्र‍िक ड‍िवाइस चार्ज‍िंग : अगर आप अपने लैपटॉप या मोबाइल को फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज‍िंग में लगाए रखते हैं तो ये ब‍िजली की बर्बादी ही कहलाएगी. इसके अलावा इससे आपके ड‍िवाइस की बैटरी भी खराब होती है. इसल‍िए जब भी अपने इलेक्‍ट्र‍िक ड‍िवाइस को चार्ज में लगाएं, इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि उनके चार्ज होते ही उन्‍हें चार्ज‍िंग से अनप्‍लग कर देना है.

यह भी पढ़ें : मौसम का हाल बताने के ल‍िए Google लाया AI WeatherNext, देगा सटीक जानकारी

5. सर्व‍िस कराना न भूलें : घर में इस्‍तेमाल हो रहे इलेक्‍ट्र‍िक अप्‍लाइयंसेज की समय-समय पर सर्व‍िस कराते रहें. खासतौर से AC की सर्व‍िस जरूर कराएं. गर्मी शुरू होने से पहले ही अपने AC की सर्व‍िस‍िंग करा लें, ताक‍ि पूरी गर्मी आप ब‍िजली ब‍िल के तनाव से मुक्‍त होकर ठंडी हवा का आनंद ले सकें.

6. सोलर पैनल लगवाएं : अगर आप घर में सोलर पैनल लगवा लें तो इससे ब‍िजली ब‍िल की भारी बचत कर सकते हैं. हालांक‍ि आपको वन टाइम के खर्च आएगा, लेक‍िन इससे सालों साल ब‍िजली ब‍िल से राहत म‍िलती रहेगी.

hometech

इस जुगाड़ से गर्मी में नहीं बढ़ेगा ब‍िजली का ब‍िल, करके देखें आप भी ये ट्र‍िक


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News