Tach – blinkit brings secret santa feature before christmas know how does it work in hindi | Blinkit ने द‍िया क्रिसमस ग‍िफ्ट, लाया सीक्रेट सांता फीचर; जानें कैसे करेगा काम | Hindi News, टेक न्‍यूज

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. क्र‍िसमस के साथ ही त्‍योहारी मौसम और स्‍कूल में छुट्ट‍ियों का स‍िलस‍िला शुरू हो जाता है. क्र‍िसमस का त्‍योहार ईशा मसीह के जन्‍मद‍िन के रूप में मनाया जाता है और खासतौर से इसे बच्‍चे सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं. ऐसा इसल‍िए है क्‍योंक‍ि उन्‍हें इस द‍िन सांता से म‍िलने वाले ग‍िफ्ट का इंतजार होता है. ऐसे में जोमैटो के स्वामित्व वाली Blinkit ने क्रिसमस के मौसम के लिए बिल्कुल नया सीक्रेट सांता फीचर (secret santa feature) लॉन्च किया है, जो सांता की तरह ग‍िफ्ट देगा. आप इस फीचर के जर‍िए एक दूसरे को ग‍िफ्ट भेज सकते हैं या एक ग्रुप बनाकर ग‍िफ्ट दे सकते हैं.

खास बात ये है क‍ि ये फीचर उपहार भेजने वाले को गुमनाम रखते हुए ग‍िफ्ट्स भेजेगा. फीचर की घोषणा करते हुए, ब्लिंकिट (Blinkit) के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था “ब्लिंकिट द्वारा सीक्रेट सांता पेश किया जा रहा है! यह एक नया फीचर है जिसे हमने बनाया है जो किसी को” – समूह बनाने, सांता को नियुक्त करने और यहां तक ​​कि उपहार ऑर्डर करने की अनुमति देता है – ये सब कुछ मिनटों में होगा.

यह भी पढें : Google Maps का इस्तेमाल करना जानते ही नहीं लोग, ढंग से करें यूज तो फायदा ही फायदा

अगर अब भी ये नहीं समझ पाए हैं क‍ि Blinkit का ये नया फीचर कैसे काम करेगा तो नीचे द‍िये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप पूरी प्रक्र‍िया समझ सकते हैं और इस फीचर के जर‍िए क‍िसी को भी ग‍िफ्ट भेज सकते हैं.

Blinkit पर सीक्रेट सांता ग्रुप कैसे बनाएं

– अपने फोन पर Blinkit ऐप खोलें
– क्रिसमस कैटेगरी पर टैप करें और फिर एक बैनर देखें जिसमें लिखा हो सीक्रेट सांता के लिए तैयार हैं?
– अब यहां एक ग्रुप बनाएं और दोस्तों को इंवाइट करें.
– यह फीचर अपने आप ही एक सांता को असाइन करता है, ताक‍ि सबकुछ निष्पक्ष रहे.

यह भी पढें : Credit Card यूजर्स हो जाएं सतर्क, क्रेड‍िट ल‍िम‍िट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर रहे स्‍कैमर्स

– गिफ्ट एक्सचेंज के लिए एक तारीख, समय और स्थान तय करें.
– ब्लिंकिट के जर‍िये सीधे ग‍िफ्ट ऑर्डर करें और उन्हें केवल 10 मिनट में डिलीवर करवाएं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News