Tach – Botim App used by Guddu Muslim to talked to Atiq Ahmed wife Shaista Parveen Know features ंदक services of botim। बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने BOTIM ऐप से की बात, अतीक अशरफ की बीवी शाइस्ता परवीन से कनेक्शन, जानिए स ऐप की खासियत

नई दिल्‍ली. यूपी के चर्चित उमेश पाल शूटआउट के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही पुलिस को पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के छोटे भाई असरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता के संपर्क में है. जैनब और शाइस्‍ता की तलाश भी पुलिस कर रही है. गुड्डू मुस्लिम ने जैनब फातिमा और शाइस्‍ता से दुबई से Boitm APP के जरिए संपर्क किया है. यह जानकारी सामने आने के बाद से ही Boitm ऐप चर्चा में आ गया है.

बोटिम ऐप (Boitm App) एक वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) एप्लीकेशन है. यह 2G, 3G, 4G, 5G, और Wi-Fi कनेक्शन पर काम करता है और VPN की आवश्यकता नहीं होती. इसे अल्जेंटो नामक एक अमेरिकी टेक कंपनी ने बनाया है. कंपनी का मुख्यालय दुबई में है. यह ऐप मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका देशों में एक लोकप्रिय ऐप है. यह विशेष रूप से उन क्षेत्रों में लोकप्रिय है, जहां इंटरनेट कॉलिंग (VoIP) सेवाएं जैसे व्हाट्सएप और स्काइप, प्रतिबंधित हैं. सऊदी अरब सहित कुछ देशों में Boitm ऐप को “अल्ट्रा प्लेटफॉर्म” के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह वॉयस कॉल, मैसेजिंग और वीडियो कॉल के अलावा मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट और शॉपिंग सुविधाएं भी प्रदान करता है.

Boitm app की खासियतें
Boitm ऐप से बिना बिना VPN के सुरक्षित और निजी वॉयस और वीडियो कॉल की जा सकती है. यह 500 सदस्‍यों तक ग्रुप चैट की इजाजत देता है. 25 MB तक फ़ाइल इसके जरिए शेयर की जा सकती है. इससे किए गया कम्‍यूनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (AES-256 BOTIM के लिए) से लैस होता है. चैट फोल्डर, पिन्ड चैट और ऑफलाइन मैसेज एक्सेस जैसी सर्विस भी यह प्रदान करता है. 170+ देशों में मनी ट्रांसफर भी इसके जरिए किया जा सकता है.

क्‍या मैं भारत में Boitm का इस्‍तेमाल कर सकता हूं?
Boitm ऐप भारत में उपलब्ध है. इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store) और ऐपल ऐप स्‍टोर (Apple App Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. गेगल प्‍ले स्‍टोर से इसे भारत में 100 मिलियन से ज्‍यादा बार डाउनलोड किया गया है. इसका इस्‍तेमाल मैसेजिंग, वॉयस कॉल, और वीडियो कॉल के लिए बिना किसी प्रतिबंध किया जा सकता है. भारत में Boitm की सेवाएं, जैसे इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर और बिल पेमेंट, भी उपलब्ध हैं. भारत में उपलब्‍ध और लीगल होने की वजह से ही अतीक अहमद के गुर्गे इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

वॉट्सऐप बनाम बोटिम ऐप
वॉट्सऐप दुनियाभर में लोकप्रिय ऐप है, जबकि बोटिम है, मध्य पूर्व और कुछ अफ्रीकी देशों में ज्‍यादा इस्‍तेमाल हो रहा है. वॉट्सऐप की सबसे बड़ी ताकत है इसका सरल और सीधा इंटरफेस है. जहां व्हाट्सएप का इंटरफेस सीधा-सपाट और यूज़र फ्रेंडली है, वहीं बोटिम में कई टैब्स और सेटिंग्स हैं जो कुछ यूज़र्स को उलझा सकती हैं. इसका इंटरफेस थोड़ा जटिल है, लेकिन अधिक कस्टमाइज़ेशन की सुविधा देता है. सुरक्षा के लिहाज से, दोनों ऐप्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसी अहम तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, वॉट्सऐप की डेटा स्टोरेज पॉलिसी और गोपनीयता नियम ज्‍यादा पारदर्शी हैं, बोटिम के मुकाबले. बोटिम कुछ सीमित समय तक डेटा स्टोर करता है.

बोटिम की खासियत यह है कि यह प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी वीओआईपी कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है. अगर आप एक आसान, सुरक्षित और मुफ्त विकल्प चाहते हैं तो व्हाट्सएप आपके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा. लेकिन यदि आप किसी ऐसे देश में रहते हैं जहां इंटरनेट कॉलिंग पर पाबंदी है या आपको ज्यादा कस्टमाइजेशन चाहिए, तो बोटिम ऐप आपके लिए सही विकल्प हो सकता है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News