Tach – bsnl 3g to 4g upgrade BSNL to discontinue 3G service from today in this state | आज से बंद हो जाएगी BSNL की ये सर्विस, सरकारी टेलीकॉम कंपनी का बड़ा फैसला | Hindi news, tech news

Last Updated:

BSNL, 15 जनवरी यानी आज से बिहार में अपनी 3जी सेवा बंद कर रहा है. इससे राज्य के कई यूजर्स प्रभावित होंगे. कंपनी ने सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क को 3जी से 4जी में अपग्रेड किया है.

नई द‍िल्‍ली. BSNL, आज 15 जनवरी से अपनी एक खास सर्व‍िस बंद कर रहा है. यह महत्वपूर्ण निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब सरकारी दूरसंचार कंपनी अपने 4जी नेटवर्क को बढ़ाने में लगी हुई है. इस फैसले का असर BSNL के लाखों यूजर्स पर होगा.दरअसल, BSNL अपने यूजर्स को 4जी से 3जी पर अपग्रेड कर रही है, इसल‍िए वह आज ब‍िहार में वह 3जी की सेवा पूरी तरह बंद कर रही है. कंपनी ने अपने यूजर्स को स‍िम कार्ड अपग्रेड करने के ल‍िए पहले ही कह द‍िया था. कंपनी की ओर से नए 4जी सि‍म के ल‍िए कोई शुल्‍क नहीं ल‍िया गया है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी जून 2025 तक पूरे भारत में अपनी 4जी सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे देश भर के करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी म‍िलेगी.

यह भी पढ़ें : BSNL के दो सस्‍ते प्रीपेड प्‍लान ने मचा द‍िया धमाल, एक में मिल रहा 84 द‍िनों तक रोज 3GB डेटा

ब‍िहार के ल‍िए 15 जनवरी का डेडलाइन
बिहार टेलीकॉम सर्किल में बीएसएनएल ने आज यानी 15 जनवरी तक अपनी 3जी सेवा पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने राजधानी पटना समेत कई जिलों में 4जी में अपग्रेडेशन का काम पहले ही पूरा कर लिया है. पहले चरण में मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे इलाकों में 3जी सेवाएं बंद की गई थीं. अब यह बंद पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में भी लागू होगा.

4जी में अपग्रेड
अगर आप ब‍िहार में हैं और अब भी 3जी स‍िम का उपयोग कर रहे हैं तो आज से इस स‍िम पर डेटा काम करना बंद कर देगा. हालांक‍ि आप अब भी इससे कॉल कर सकते हैं और कॉल र‍िसीव भी कर सकते हैं. लेक‍िन इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसके ल‍िए आपको अपने स‍िम को 4G में अपग्रेड करना होगा. बीएसएनएल 4G/5G सिम के ल‍िए कोई फीस नहीं ले रहा है. यानी आपको नया अपग्रेडेड स‍िम निःशुल्क म‍िल रहा है. यूजर को इसके ल‍िए स‍िर्फ कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत पडेगी. आप क‍िसी नजदीक के टेलीफोन एक्सचेंज या बीएसएनएल कस्‍टमर केयर से नया 4जी अपग्रेड स‍िम ले सकते हैं.

hometech

आज से बंद हो जाएगी BSNL की ये सर्विस, सरकारी टेलीकॉम कंपनी का बड़ा फैसला


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News