Tach – BSNL bring 2 new affordable recharge plans with up to 3GB daily data for Rs 7 per day only | BSNL ने लॉन्‍च क‍िए दो क‍िफायती र‍िचार्ज प्‍लान, 7 रुपये में हर द‍िन 3 जीबी तक म‍िलेगा डेटा | hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. BSNL ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा द‍िया है. कंपनी ने दो क‍िफायती र‍िचार्ज प्‍लान की शुरुआत की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 10 करोड़ उपभोक्‍ताओं के लिए ज‍िन दो किफायती रिचार्ज प्लान की पेशकश की है, उनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, मुफ्त SMS और हाई-स्पीड डेटा मि‍ल रहा है. बता दें क‍ि बीएसएनएल प‍िछले कुछ समय से अपनी सेवाओं को ठीक करने और बढ़ाने में लगा हुआ है. कंपनी उन इलाकों में टावर लगा रही है, जहां इसके टावर नहीं हैं. इसके अलावा वह कई नये क‍िफायती प्‍लान भी लॉन्‍च कर रही है, ज‍िसकी वज से बीएसएनएल में पोर्ट करने वाले मोबाइल यूजर्स की संख्‍या बढ़ी है.

दूसरी ओर र‍िचार्ज प्‍लान महंगे होने के कारण ज‍ियो और एयरटेल के यूजर्स में कमी देखी जा रही है. BSNL ने जिन दो बजट-फ्रेंडली प्लान की पेशकश की है, वह 215 रुपये और 628 रुपये में उपलब्ध हैं. ये निजी टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपन‍ियों के महंगे विकल्पों की तुलना में बेहतर वैधता और लाभ दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क‍िसने की थी भारत में मोबाइल से पहली कॉल? जवाब दे द‍िया तो मान जाएंगे लोहा

क्‍या म‍िल रहा BSNL के 215 रुपये वाले प्‍लान में
215 रुपये वाले प्लान में यूजर को 30 दिनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल ही है. इस किफायती रिचार्ज में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा भी म‍िलेगा. यानी पूरे महीने में कुल 60GB डेटा म‍िल रहा है. इस प्‍लान में यूजर को हर दिन 100 मुफ्त SMS भी म‍िलेगा. इसके अलावा पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग कर सकते हैं और मुफ्त रोमिंग का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके साथ कुछ वैल्‍यू एडेड सर्व‍िस भी म‍िलेगी.

628 रुपये वाले प्‍लान में क्‍या म‍िल रहा
बीएसएनएल के 628 रुपये वाले प्लान में यूजर को 84 दिनों की वै‍ल‍िड‍िटी मिल रही है. ये भी एक प्रीपेड प्लान है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग की सुव‍िधा भी म‍िल रही है. बीएसएनएल 4जी यूजर को इस प्‍लान में हर दिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. यानी 84 द‍िन में कुल 252 जीबी डेटा म‍िल रहा है. साथ ही हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस भी मिल रहे हैं. इसके अलावा, सब्सक्राइबर को हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स, गेमऑन, एस्ट्रोसेल, लिस्टन पॉडकास्ट, जिंग म्यूजिक, वाउ एंटरटेनमेंट और बीएसएनएल ट्यून्स जैसी कई कॉम्पलीमेंट्री वैल्यू एडेड सेवाओं तक पहुंच मिलेगी.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News