Tach – BSNL, जियो, एयरटेल यूजर्स की हो गई मौज, 4जी यूज करने के लिए किसी भी नेटवर्क का कर सकते हैं उपयोग | HIndi news, tech news

Last Updated:
जिन मोबाइल फोन यूजर्स को सिग्नल चले जाने की हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है, उनके लिए सरकार ने ये नई व्यवस्था लागू की है. ये सभी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स पर लागू होगी.
अब नहीं होगी सिग्नल गायब होने की समस्या
नई दिल्ली. अगर आपको अक्सर नेटवर्क को लेकर परेशानी रहती हैं, अचानक सिग्नल चला जाता है, तो आपके लिए अब खुशखबरी है. क्योंकि JIO, बीएसएनएल और एयरटेल के यूजर्स अब किसी भी उपलब्ध नेटवर्क का उपयोग करके कॉल कर सकते हैं. भले ही आपके अपने सिम का सिग्नल चला गया हो. सरकार ने इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सेवा शुरू की है. इसका मतलब ये हुआ कि किसी भी नेटवर्क के यूजर एक ही DBN-फंडेड टावर के जरिये 4G सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.
यानी जिन टॉवरों को सरकार ने लगाया है या सरकारी खर्च पर लगाया गया है, उनका इस्तेमाल सभी नेटवर्क के यूजर्स कर सकते हैं. इससे यूजर्स को बेहतर 4G कनेक्टिविटी मिलेगी और साथ ही कई टॉवरों की आवश्यकता भी नहीं होगी. यानी कुल मिलाकर कम इंस्टॉलेशन होंंगे.
यह भी पढ़ें : Airtel फिर ले आया किफायती रिचार्ज प्लान, हर दिन 10 रुपये में मिलेगा 365 दिनों तक 2.5 जीबी डेटा
ज्यादा पैसा खर्च किए बिना बेहतर सेवा
ऐसा करने से, सभी टेलीकॉम यूजर्स को अधिक खर्च किए बिना ही बेहतर मोबाइल सेवाओं का लाभ मिलेगा. इस पहल से ग्रामीण और दूरदराज के गांवों को भी फायदा होगा. वहां 4G कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. इस सेवा को शुरू करने के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियां – बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस – डीबीएन से वित्तपोषित सभी स्थानों पर अपने नेटवर्क शेयर करेंगी.
जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि डिजिटल भारत निधि (DBN) को पहले यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के नाम से जाना जाता था. ये मोबाइल टॉवरों की स्थापना के लिए धन मुहैया कराकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम करता है. ये टॉवर लोगों को उन जगहों पर नेटवर्क इस्तेमाल करने में सक्षम बनाते हैं, जहां पहुंचना मुश्किल होता है और जहां वे खास टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से जुड़े रहते हैं. हालांकि, फिलहाल यूजर्स, केवल उस टीएसपी की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसने डीबीएन के सपोर्ट से टावर लगाया है. इसका मतलब ये हुआ कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक अभी इन टॉवरों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं.
New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 14:59 IST
BSNL, Jio, एयरटेल के 4G यूजर की हो गई मौज, अब गायब नहीं होगा फोन का सिग्नल
Source link