Tach – BSNL ने लॉन्च किया 160 दिनों की वैलिडिटी वाला किफायती रिचार्ज प्लान, करोड़ों यूजर्स को राहत

Last Updated:
BSNL affordable recharge plans: बीएसएनएल ने 947 रुपये और 569 रुपये की कीमत वाले दो पॉकेट-फ्रेंडली रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो 160 दिनों तक की वैधता, डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 एसएमएस देते हैं.
BSNL का किफायती प्लान
हाइलाइट्स
- BSNL ने 947 और 569 रुपये के किफायती प्लान लॉन्च किए.
- 947 रुपये वाले प्लान में 160 दिनों की वैधता और 2GB डेली डेटा.
- 569 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता और 3GB डेली डेटा.
BSNL recharge plans: हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब ज्यादातर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर अपने रिचार्ज टैरिफ बढ़ा रहे हैं, वहीं BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने कुछ किफायती प्लान लॉन्च करके यूजर्स को राहत दे दी है. BSNL एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL अपने यूजर्स के लिए दो किफायती लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. अगर आप BSNL यूजर हैं तो इससे आपको जरूर राहत मिलेगी. आइये BSNL के इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं.
Rs 947 plan: 160 दिनों की वैलिडिटी
BSNL ने एक ₹947 वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है. ये पहले ₹997 की कीमत पर उपलब्ध था. BSNL ने अपनी दर में ₹50 की कटौती की है. यानी अब आपको 947 रुपये में 160 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. 160 दिनों तक आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. यूजर को हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है. यानी टोटल 320GB डेटा मिल रहा है. इसके साथ रोजाना 100 SMS फ्री मिल रहा है. जो लोग लंबी अवधि का रिचार्ज चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान परफेक्ट है.
WhatsApp ला रहा धांसू फीचर, Status को कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर; यूजर्स की मौज
Rs 569 plan: 84 दिनों की वैलिडिटी
बीएसएनएल के 569 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. ये प्लान पहले ₹599 का था, जिसकी कीमत में कटौती की गई है. यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. यानी टोटल 252GB मिल रहा है. हर दिन 100 SMS फ्री मिल रहे हैं. जो लोग OTT पर ज्यादा समय बिताते हैं, उनके लिए ये अच्छा प्लान है.
वैसे देखा जाए तो जियो, एयरटेल और वीआई अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा कर रहे हैं. वहीं BSNL ऐसे वक्त में अपने किफायती प्लान से यूजर्स को राहत दी है.
Source link