Tach – bsnl launches two new recharge plan rs 215 and rs 628 with 2gb daily data and free calling | BSNL के दो सस्ते प्रीपेड प्लान ने मचा दिया धमाल, एक में मिल रहा 84 दिनों तक रोज 3GB डेटा | Hindi news, tech news
Last Updated:
BSNL ने नये साल के मौके पर अपने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. दोनों प्लान किफायती हैं. इनमें से एक प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, जबकि दूसरे में 84 दिनों की वैलिडिटी है. जानिये इसमें और कौन से…और पढ़ें
नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन दो नए प्रीपेड प्लान का उद्देश्य अपने यूजर्स को किफायती और लंबी वैधता वाले विकल्प उपलब्ध कराना है. BSNL के इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस और हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. दरअसल कुछ लोग कम समय की वैधता वाला रिचार्ज करना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग लंबे समय के लिए रिचार्ज के झंझट से राहत चाहते हैं, बीएसएनएल ने अपने दोनों तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ये प्लान जारी किया है.
इनमें से एक प्रीपेड प्लान 215 रुपये का है और दूसरा प्रीपेड प्लान 628 रुपये का है. दोनों के बारे में डिटेल से यहां बताया जा रहा है. आप अपनी जरूरत के अनुसार दोनों में कोई भी प्लान चुन सकते हैं. दोनों प्लान काफी किफायती हैं.
यह भी पढ़ें : Jio ने इन यूजर्स को दिया फ्री YouTube Premium का तोहफा, आप भी उठाएं इसका फायदा
BSNL 215 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के 215 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. वहीं हर दिन यूजर को 2GB डेटा मिल रहा है. यानी महीने के लिए कुल 60GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा आपको मुफ्त 100 SMS हर दिन मिलेंगे. पूरे भारत में लोकल और STD के लिए अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. इस प्लान में नेशनल रोमिंग फ्री है. वैल्यू ऐडेड सर्विस की बात करें तो इसमें जिंग म्यूजिक, बीएसएनएल ट्यून्स, और बहुत कुछ मिल रहा है.
628 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. हर दिन 3GB का डेटा मिलेगा. यानी 84 दिनों में आपको कुल 252GB डेटा मिल रहा है. इस प्लान में भी हर दिन 100 SMS फ्री मिल रहा है. पूरे भारत में लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इस प्लान में राष्ट्रीय रोमिंग फ्री है. इसमें वैल्यू ऐडेड सर्विस की बात करें तो जिंग म्यूजिक के साथ, बीएसएनएल ट्यून्स और बहुत कुछ मिल रहा है.
ये प्लान निजी टेलीकॉम प्रदाताओं के महंगे ऑप्शन की तुलना में बेहतर वैल्यू देते हैं. जो यूजर्स अपने बजट को लेकर अवेयर रहते हैं उन्हें बीएसएनएल के ये प्लान्स जरूर बेहतर लग सकते हैं. इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में भारत की पहली डायरेक्ट-टू-मोबाइल सेवा, बीआईटीवी लॉन्च की है, जिससे यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस पर 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं.
Source link