Tach – BSNL Recharge Plan: 345 रुपये में 60 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी, कॉल‍िंग और डेटा | hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

BSNL के 345 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वेल‍िड‍िटी 60 दिन की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ और कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं. यहां जान‍िये.

BSNL का ये र‍िचार्ज प्‍लान 60 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी देता है.

हाइलाइट्स

  • BSNL का 345 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी देता है.
  • इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1 जीबी डेली डेटा मिलता है.
  • यूजर्स को हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप महंगे र‍िचार्ज प्‍लान से परेशान हो गए हैं तो BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड एक ऐसा र‍िचार्ज प्‍लान लेकर आया है, ज‍िसमें आपको 60 दिनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है, वो भी 345 रुपये में. यह प्लान देश में सबसे किफायती 60 दिनों की सर्व‍िस वेल‍िड‍िटी वाले प्लान में से एक है. हालांकि BSNL ने अभी तक हर जगह 4G लॉन्च नहीं किया है, लेकिन ऐसा करने की प्रक्रिया में है. अब तक, BSNL ने 65,000 से अधिक साइटों को ऑन-एयर कर दिया है.

BSNL का 345 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो कम कीमत पर अपने सिम को चालू रखना चाहते हैं और साथ ही हर रोज हल्‍के फुल्‍के डेटा का इस्‍तेमाल भी करते हैं. आइए जानते हैं क‍ि BSNL के 345 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : BSNL का ₹99 वाला र‍िचार्ज प्‍लान बना गेम चेंजर, म‍िल रही अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग; Airtel और Vi के ल‍िए बना जी का जंजाल

BSNL के 345 प्रीपेड प्‍लान में क्‍या म‍िल रहा है
BSNL का 345 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 60 दिनों की सर्व‍िस वेल‍िड‍िटी के साथ आता है. यह यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्व‍िस देता है. इसके साथ ही, यूजर्स को हर द‍िन 100 SMS और 1 जीबी डेली डेटा मिलता है. अगर यूजर्स को ज्यादा डेटा चाहिए तो वे 347 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं.

इस प्लान की कीमत 345 रुपये वाले प्लान से 2 रुपये ज्यादा है. हालांकि, इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 2 जीबी डेली डेटा मिलता है. 347 रुपये वाला प्लान 54 दिनों की सर्व‍िस वेल‍िड‍िटी देता है. इसलिए 345 रुपये वाले प्लान से अगर इसकी तुलना करें तो बहुत बड़ा अंतर नहीं है.

बेशक, आप BSNL की लंबी वेल‍िड‍िटी वाले प्‍लान के बारे में सोच सकते हैं, जो आपको क‍िफायती दाम पर म‍िल रहे हैं. बीएसएनएल जल्द ही पूरे देश में 1 लाख साइट्स पर 4जी तैनात करेगा और संभवतः अधिक साइट्स तैनात करने के लिए टाटा समूह को अपना ऑर्डर बढ़ाएगा. साथ ही, बीएसएनएल राष्ट्रीय राजधानी – नई दिल्ली में चुनिंदा विक्रेताओं के साथ 5G SA (स्टैंडअलोन) का परीक्षण करने की योजना बना रहा है. बीएसएनएल आने वाले समय में 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) को तैनात करने के बारे में भी सोच रहा है.

hometech

BSNL Recharge Plan: 345 रुपये में 60 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी, कॉल‍िंग और डेटा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News