Tach – BSNL ने मदर्स डे का दिया तोहफा, 3 रिचार्ज प्लान्स की कीमतें घटाई – News18 Hindi

Last Updated:
BSNL ने मदर्स डे के मौके पर अपने यूजर्स के लिए 3 रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में कटौती की है. इस रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी डिटेल यहां चेक करें.
बीएसएनएल ने मदर्स डे से पहले पेश किया ऑफर
हाइलाइट्स
- BSNL ने मदर्स डे पर 3 रिचार्ज प्लान्स की कीमतें घटाईं.
- 2399 रुपये वाला प्लान अब 2279 रुपये में मिलेगा.
- 997 रुपये वाला प्लान अब 947 रुपये में मिलेगा.
BSNL Recharge Plan: BSNL ने मदर्स डे के खास मौके पर अपने तीन लॉन्ग वालिडिटी रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में कटौती की है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का यह प्रमोशन 7 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा. इस साल मदर्स डे 11 मई को है, जो इस रविवार को आ रहा है. BSNL ने अपने आधिकारिक X अकाउंट के जरिए घोषणा की है कि वह अपने तीन रिचार्ज प्लान्स पर 5 प्रतिशत की छूट दे रहा है.
जिन तीन रिचार्ज प्लान पर छूट दी जा रही है, उसमें Rs 2399, Rs 997 और Rs 599 शामिल हैं. जो यूजर्स BSNL की वेबसाइट या सेल्फ-केयर ऐप के जरिए रिचार्ज करेंगे, उन्हें यह डिस्काउंट मिलेगा. Rs 2399 वाले प्लान की कीमत घटकर Rs 2279 हो जाएगी. वहीं Rs 997 वाला प्लान सिर्फ Rs 947 में मिलेगा, जबकि Rs 599 वाला प्लान अब Rs 569 में उपलब्ध होगा. इससे यूजर्स कुल मिलाकर Rs 120 तक की बचत कर सकेंगे.
On this Mother’s day, BSNL is offering Something Special, From 7th to 14th May 2025,
A Special Offer Full of Love.
Recharge via the BSNL Website – https://t.co/eiDdBNja1p#MothersDayWithBSNL #BSNLIndia #ConnectingWithCare #MorhersDaySpecial #HappyMothersDay pic.twitter.com/F2bO5GFl9T
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 5, 2025
Source link