Tach – bsnl shutting down 3g service from 15 jan in these cities of bihar | BSNL बंद कर रही है ये सर्व‍िस, लाखों यूजर्स पर होगा असर | HIndi News, Tech news

नई द‍िल्‍ली. अगर आप Bnsl यूजर है तो आपके ल‍िए ये खबर जरूरी हो सकती है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी, भारत संचार न‍िगम ल‍िम‍िटेड (BSNL) अपना 4G नेटवर्ट बढ़ाने के ल‍िए लगातार टावर लगा रही है. इसी बीच कंपनी ने अपने 3जी सर्व‍िस को बंद करने का फैसला क‍िया है, ज‍िसका असर लाखों यूजर्स पर होने वाला है. बीएसएनएल आने 15 जनवरी 2025 से पटना में अपनी 3जी सेवाएं बंद कर देगी. इससे पहले बीएसएनएल ने अपने पहले चरण में 3G नेटवर्क को मुंगेर, खगर‍िया, बेगुसराय, कट‍िहार और मोत‍िहारी में बंद कर द‍िया है.

इस चरण में जानकारी के मुताबिक, पटना समेत अन्य जिलों का 3जी नेटवर्क अब बंद हो जाएगा. इससे 3जी सिम वाले ग्राहकों को सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, डाटा की सुविधा नहीं म‍िलेगी.

यह भी पढ़ें: धूम धड़ाके के साथ हुए थे लॉन्‍च, न‍िकले फ‍िसड्डी; 2024 में लोगों को ब‍िल्‍कुल पसंद नहीं आए ये हैंडसेट

लाखों यूजर्स पर होगा असर : 
बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर आरके चौधरी के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में 4जी नेटवर्क पूरी तरह अपडेट हो चुका है. इसके चलते अधिकांश जिलों में 3जी नेटवर्क बंद हो चुका है. 15 जनवरी से बाकी के में भी 3जी सेवा बंद हो जाएगी. फ‍िलहाल पटना और अन्‍य शहरों में 3जी सेवा को लाखों यूजर्स इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा क‍ि 3जी सेवा अगर बंद हो जाएगी तो इंटरनेट कैसे काम करेगा. तो आपको बता दें क‍ि आप 3जी नेटवर्क बंद होने पर मुफ्त में नई 4जी स‍िम जारी करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्‍च क‍िए दो क‍िफायती र‍िचार्ज प्‍लान, 7 रुपये में हर द‍िन 3 जीबी तक म‍िलेगा डेटा

3जी सिम के बदले मुफ्त पाएं नया सिम 
आप BSNL 3जी एसआई को 4जी सिम कार्ट से बदल सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके लिए बीएसएनएल ग्राहक अपने नजदीकी कस्‍टमर केयर सेंटर या BSNL के ऑफ‍िस जाकर नया स‍िम ले सकते हैं. वहां पुराना सिम जमा करके आपको बदले में नया सिम मिल जाएगा.

नया स‍िम जारी करवाने के ल‍िए यूजर्स को अपने साथ अपनी फोटो आईडी ले जानी होगी.  साल 2017 से पहले जारी किए गए सिम बदले जा रहे हैं. सबसे खास बात ये है क‍ि नया सिम 5जी को भी सपोर्ट करेगा. इसल‍िए जब 5जी सेवाएं शुरू होंगी तब आपको दोबारा नया स‍िम नहीं लेना होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News