Tach – CMF Phone 2 Pro के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, जानें कितना होगा दाम – CMF Phone 2 Pro price leaks ahead of launch know how much it may cost – hindi news, tech news

नई दिल्ली. Nothing की बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ब्रांड, CMF, अपना अगला डिवाइस – CMF Phone 2 Pro – 28 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, फोन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है, खासकर “Pro” लेबल के साथ. अब, आधिकारिक लॉन्च से कुछ दिन पहले, एक नया लीक ऑनलाइन सामने आया है, जो भारत में फोन की कीमत के बारे में संकेत दे रहा है.
हालांकि ये कीमतें अभी कंफर्म नहीं हुई हैं, लेकिन ये हमें CMF Phone 2 Pro से क्या उम्मीद की जा सकती है, इसका अच्छा अंदाजा देती हैं. आइए जानते हैं इस आने वाले फोन के बारे में अब तक क्या जानकारी मिली है, जिसमें इसकी कीमत, कैमरा और अन्य फीचर्स शामिल हैं.
iPhone 17 Air इसी साल हो सकता है लॉन्च, देखने को मिल सकती हैं ये 5 जोरदार खूबियां
CMF Phone 2 Pro की भारत में कीमत
हाल ही में टिपस्टर योगेश ब्रार ने X (पहले ट्विटर) पर एक लीक शेयर किया है, जिसके अनुसार CMF Phone 2 Pro की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए Rs 18,999 हो सकती है. इसके हाई-एंड वेरिएंट, जिसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा, Rs 20,999 में उपलब्ध हो सकता है. हालांकि पोस्ट को बाद में हटा दिया गया और Nothing की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लीक हुई कीमतें वाजिब लगती हैं. पिछले साल का CMF Phone 1 Rs 15,999 में लॉन्च हुआ था और इस नए “Pro” वर्जन में सुधारों को देखते हुए, थोड़ी सी कीमत में बढ़ोतरी जायज लगती है.
CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दिया गया है. Nothing के अनुसार, यह प्रोसेसर अपने पिछले वर्जन की तुलना में CPU परफॉर्मेंस में 10 प्रतिशत और ग्राफिक्स में 5 प्रतिशत का सुधार देखने को मिल सकता है. इसमें एक नेक्स्ट-जेन Neural Processing Unit (NPU) भी शामिल है, जो प्रति सेकंड 4.8 ट्रिलियन ऑपरेशन्स को संभाल सकता है.
फोन के पीछे ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. गेमर्स के लिए भी यह फोन खास होगा, क्योंकि इसमें 120fps गेमप्ले और 1000Hz टच रिस्पॉन्स रेट का सपोर्ट मिलेगा.
एक और खास फीचर “Essential Key” होगा, जो पावर बटन के पास दिया जाएगा. इसे दबाने पर “Essential Space” नाम का शॉर्टकट एरिया खुलेगा, जहां यूजर्स जल्दी से स्क्रीनशॉट्स, वॉइस नोट्स और सेव्ड इमेजेस जैसी चीजों को एक्सेस कर सकेंगे.
Source link