Tach – ‘दिल्ली पुलिस’ हो गई हैक, साइबर ग्रुप ‘मैजिक एडम’ ने किया ‘खेल’, फिर…

Delhi Police X Account Hacked: देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस को भी अब हैकर्स के निशाने पर आ गई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट मंगलवार (10 दिसंबर) रात को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया. हैकर ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस अकाउंट का डीपी बदल दिया, बल्कि बायो डिटेल्स को भी चेंज कर दिया. मैजिक एडम (MagIC Edem) नाम के ग्रुप ने अकाउंट हैक की जिम्मेदारी ली है. हैकर ने कवर फोटो को बदलते हुए मैजिक एडम की तस्वीर लगा दी. इसके अलावा लिंक में linktr.ee/magiceden हाइपरलिंक कर दिया.

हालांकि, दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने X अकाउंट को रिकवर कर लिया. दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट पर अब डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को हटा दिया गया है और बाकी चीजें सामान्य दिखाई दे रही हैं.

आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम उस आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी हैं जिस आईपी एड्रेस के जरिए दिल्ली पुलिस के X अकाउंट को हैक किया गया था. साइबर क्रिमिनल की तलाश की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 21:25 IST


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science