Tach – Do not make these mistakes on YouTube otherwise your channel will be closed youtube tps nd tricks in hindi | YouTube पर भूलकर भी न करें ये गलत‍ियां, वरना बंद हो जाएगा चैनल! | Hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप यूट्यूबर हैं और YouTube पर आप न केवल वीड‍ियोज देखते हैं, बल्‍क‍ि आपके ल‍िए यूट्यूब आपकी कमाई साधन भी है तो आपको ये बातें जरूर मालूम होनी चाह‍िए. क्‍योंक‍ि आपकी छोटी सी गलती आपके चैनल को बैन कर सकती है.

youtube यूजर्स को जरूर पता होनी चाह‍िए ये जरूरी बातें

नई द‍िल्‍ली. आज के वक्‍त में YouTube स‍िर्फ एंटरटेंमेंट का साधन ही नहीं है. बल्‍क‍ि इससे लाखों लोग कमाई कर रहे हैं. कुछ ने तो YouTube को ही अपना प्रोफेशन बना ल‍िया है और वो क‍िसी भी दूसरी नौकरी से ज्‍यादा पैसा YouTube के जर‍िए कमा रहे हैं. लेक‍िन ये इतना आसान भी नहीं है. YouTube पर वीड‍ियो अपलोड करने और चैनल चलाने के कुछ न‍ियम हैं. अगर आप इन न‍ियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका YouTube चैनल ब्‍लॉक भी क‍िया जा सकता है.

इसल‍िए अगर आप YouTube पर काम कर रहे हैं तो आपको इन न‍ियमों के बारे में जरूर पता होना चाह‍िए. वरना अनजाने में ही आपके YouTube चैनल को ब्‍लॉक का सामना करना पड़ सकता है. यहां जान‍िये YouTube के वो जरूर न‍ियम:

यह भी पढ़ें : OnePlus के 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन पर आया ‘लूट’ ऑफर, खत्‍म हो रहा स्‍टॉक

इन न‍ियमों का पालन करें :
1. कॉपीराइट उल्लंघन न करें: बार-बार ऐसा कंटेंट अपलोड करना जिसके अधिकार आपके पास नहीं हैं, कॉपीराइट स्ट्राइक का कारण बन सकता है. अगर आपको तीन कॉपीराइट स्ट्राइक मिलती हैं, तो आपका चैनल बंद किया जा सकता है.

2. कम्‍युन‍िटी गाइडलाइन्‍स का उल्लंघन: YouTube के कम्‍युन‍िटी गाइडलाइन्‍स का उल्लंघन करने वाला कंटेंट पोस्ट करना, जैसे कि अभद्र भाषा, उत्पीड़न या खतरनाक चुनौतियां, स्ट्राइक का कारण बन सकती हैं. बार-बार स्ट्राइक होने पर आपका चैनल हटाया जा सकता है.

3. गुमराह करने वाला कंटेंट: अगर आप ऐसे कंटेंट अपलोड कर रहे हैं जो स्पैम और भ्रामक व्यवहार वाला है, जो दर्शकों को गुमराह कर सकता है या क्लिकबेट टाइटल डाला है या स्पैमी ड‍िटेल का उपयोग करने से चैनल बंद किया जा सकता है.

4. क‍िसी और की तरह चैनल: अगर आपने ऐसा चैनल बनाया है जो जानबूझकर किसी और के चैनल जैसा दिखने की कोशिश करता है या किसी अन्य यूजर या इकाई की नकल करता है, उसे हटाया जा सकता है.

5. बाल सुरक्षा न‍ियमों का उल्लंघन : ऐसा कंटेंट अपलोड करना जो नाबालिगों को खतरे में डालती है, उनका शोषण करती है या उन्हें अनुचित परिस्थितियों में डालती है, चैनल को तत्काल समाप्त कर सकता है.

6. हानिकारक या खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला कंटेंट: ऐसा कंटेंट अपलोड करते हैं, जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग, खाने के विकार या खुद को नुकसान पहुंचाने जैसी हानिकारक गतिविधियों को बढ़ावा देती है, तो चैनल को बंद क‍िया जा सकता है.

hometech

YouTube पर भूलकर भी न करें ये गलत‍ियां, वरना बंद हो जाएगा चैनल!


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News