Tach – Elon Musk says stop using hashtags on X they look ugly | Elon Musk ने कहा- एक्स पर बंद करें हैशटैग का इस्तेमाल, लगते हैं बदसूरत | Hindi News, Tech news

नई द‍िल्‍ली. अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पोस्ट में #loved और #justice जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब इसकी जरूरत नहीं है. दरअसल, एक्स के सीईओ एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है क‍ि अब हैशटैग की कोई जरूरत नहीं है. मस्‍क ने कहा क‍ि ये न केवल अनावश्यक हैं बल्कि ये बदसूरत भी द‍िखता है. हाल ही में ग्रोक से हैशटैग को लेकर सवाल क‍िया गया था क‍ि क्या हैशटैग अभी भी प्रासंगिक हैं? इस पर मस्क ने अपनी खास बेबाकी से कहा कि कृपया हैशटैग का इस्तेमाल करना बंद करें. सिस्टम को अब उनकी जरूरत नहीं है और वे बदसूरत दिखते हैं.

यह भी पढें : Aadhaar अपडेट की डेडलाइन फिर बढ़ी, लेकिन हर जानकारी नहीं कर सकते फ्री में अपडेट

मस्‍क के इस टिप्पणी के बाद इस बात पर चर्चा बढ़ गई है क‍ि हैशटैग, जो कभी डिजिटल सर्च का शक्तिशाली टूल था, क्‍या अब एक्स पर उसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है? बता दें क‍ि हैशटैग, ट्रेंडिंग विषयों को खोजने और स्पेसिफिक कन्वर्जन में शामिल होने में मदद करने के लिए बनाए गए थे. लेक‍िन अब ऐसा लगता है क‍ि ये एक एक पुराने इंटरनेट युग की बात हो गई है, ज‍िसका अब स‍िर्फ अवशेष बचा है.

यह भी पढें : Google Maps का इस्तेमाल करना जानते ही नहीं लोग, ढंग से करें यूज तो फायदा ही फायदा

क्‍या भव‍िष्‍य में नहीं रहेगा हैशटैग?
एक्स के सिस्टम अब इतने स्मार्ट हैं कि वे यूजर्स को उनके पोस्ट पर एक दर्जन हैशटैग लगाने की जरूरत के बिना उससे जुडे कंटेंट को सामने ला सकते हैं. चाहे वह ब्रेकिंग न्यूज हो, वायरल ट्रेंड हो या कोई चर्चा हो, एक्स के एल्गोरिदम कंटेंट का पता लगा सकते हैं और उसे ऑर्गेनिक रूप से बढ़ावा दे सकते हैं.

यह भी पढें : Credit Card यूजर्स हो जाएं सतर्क, क्रेड‍िट ल‍िम‍िट बढ़ाने के नाम पर ठगी कर रहे स्‍कैमर्स

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपको हैशटैग का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए? अगर आप एक्स पर ट्रेंड का पीछा कर रहे हैं, तो इसका जवाब हां में ही है. मस्क लगातार प्लेटफॉर्म को नया शेप दे रहे हैं, इसलिए शायद #love लाइफ को पीछे छोड़ना और अपने कंटेंट को बोलने देना सबसे अच्छा है.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science