Tach – elon musk X premium plus services price hiked by 35 percent india will be affected too | भारत में महंगा होने वाला है एक्स का प्रीमियम प्लान, एलन मस्क ने क‍िया इशारा | Hindi News, Tech news

नई द‍िल्‍ली. एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं, फिर भी पैसा कमाने की उनकी भूख शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ट्विटर को खरीदकर एक्स (X) बना दिया और फिर यूजर्स को ब्लू टिक के लिए भी पैसा देने को मजबूर कर दिया. इसकी प्रीमियम सर्व‍िस लेने वालों को इसके लिए अब ज्‍यादा पैसे चुकाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ने अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों में लगभग 35% की बढ़ोतरी की है. और यह बढ़ोतरी सिर्फ अमेरिकी यूजर्स तक ही सीम‍ित नहीं हैं, बल्‍क‍ि भारती एक्‍स यूजर्स भी इससे प्रभाव‍ित होंगे.

भारतीय यूजर्स को भी अब प्लेटफॉर्म की खास सुविधाओं तक पहुंचने के लिए ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे. वैसे बता दें क‍ि ये बदलाव सिर्फ प्रीमियम+ प्लान वाले यूजर्स के ल‍िए क‍िए गए हैं. बाकी सभी प्लान के लिए, कीमतें वही रहेगी. उनमें कोई बदलाव नहीं हो रहा है.

भारत में अब क‍ितनी होगी प्रीम‍ियम प्‍लस प्‍लान की कीमत
X वेबसाइट पर अब प्रीमियम+ प्लान की अपडेटेड कीमतें देखी जा सकती हैं. पहले इसके ल‍िए यूजर्स को मंथली 1,300 रुपये की कीमत चुकानी होती थी, ज‍िसे बढाकर अब 1,750 रुपये कर द‍िया गया है. वार्षिक प्लान चुनने वाले यूजर्स को 18,300 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप किफायती ऑप्‍शन चुनना चाहते हैं तो ऐसे यूजर्स के ल‍िए X दो और भी प्लान पेश करता है. ये प्‍लान बेसिक और प्रीमियम कहलाते हैं. भारत में बेसिक प्लान की कीमत 245 रुपये प्रति माह है. वहीं प्रीमियम प्लान की कीमत 650 रुपये प्रति माह है. जो लोग इनकी सालाना मेम्‍बरश‍िप लेना चाहते हैं, उन्‍हें बेसिक प्लान के ल‍िए 2,590 रुपये और प्रीमियम प्लान के ल‍िए 6,800 रुपये देना होता है.

ये भी पढ़ें – म‍िनटों में डाउनलोड होगी फ‍िल्‍म और सीरीज, एक्‍ट‍िवेट कर लें 5G सर्व‍िस; आसान है तरीका

प्रीम‍ियम+ प्‍लान के फीचर्स
प्रीमियम+ मेम्‍बरश‍िप में यूजर्स को सबसे बेहतर अनुभव मि‍लता है. ये पूरी तरह से विज्ञापन-फ्री ब्राउज‍िंग एक्‍सपीर‍िएंस देता है. इन यूजर्स को रिप्लाई बूस्ट और ग्रोक 2 एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स का लाभ म‍िलता है. इन सब्सक्राइबर को लंबे वीडियो पोस्ट करने की छूट म‍िलती है. यहां क‍ि एक्स प्रो और मीडिया स्टूडियो तक भी पहुंच म‍िलती है. इन्‍हें अपने पोस्‍ट के जर‍िये कमाई करने का मौका म‍िलता है और वेर‍िफ‍िकेशन चेकमार्क, ऑप्‍शनल आईडी वेर‍िफ‍िकेशन, एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज और ऐप आइकन, नेविगेशन ट्वीक्स और हाइलाइट्स टैब जैसे फीचर्स भी इन्‍हें म‍िलते हैं.

इसे खासतौर से उन लोगों के ल‍िए ड‍िजाइन क‍िया गया है, जो X पर बेहतरीन अनुभव और ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ उठाना चाहते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News