Tach – First sale of Lava Blaze Duo 5G begins know about Lava Blaze Duo price offer | Lava Blaze Duo 5G की पहली सेल शुरू, 15000 से कम दाम में म‍िल रहे प्रीम‍ियम फोन वाले फीचर्स | Hindi News, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. लावा ने इसी सप्ताह कंपनी का लेटेस्ट डुअल डिस्प्ले फोन Blaze Duo लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी सेल भी शुरू कर दी है. पहली सेल के साथ कंपनी कई लॉन्च ऑफर्स दे रही है. ये फोन 5जी फोन है इसमें दो स्‍क्रीन हैं.

Lava Blaze Duo 5G दो रंगों में लॉन्‍च हुआ है, एक सेलेस्‍ट‍ियल ब्‍लू आर दूसरा आर्कट‍िक वाइट. 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है जबक‍ि 8GB + 128GB वर्जन की कीमत 17,999 रुपये है. आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो Amazon.in से खरीद सकते हैं.

यह भी पढें : iPhone 14 Plus पर ऐसी डील फिर कहां म‍िलेगी, 7000 में खरीद लो 256GB वाला हैंडसेट

ऑफर और ड‍िस्‍काउंट
अगर आपके पास एचडीएफसी का डेब‍िट कार्ड या क्र‍ेड‍िट कार्ड है तो आप इस फोन की खरीद पर 2000 रुपये की इंस्‍टैंट छूट पा सकते हैं. लेक‍िन ये ऑफर बहुत ही सीम‍ित समय के ल‍िए है. आप इस ऑफर का लाभ स‍िर्फ 20 से 22 द‍िसंबर तक उठा सकते हैं. 2000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट पाने के बाद आप इसे 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर यूजर्स को बेहतरीन फीचर से लैस फोन म‍िल रहा है. फोन का ड‍िजाइन प्रीमि‍यम लुक देता है और फोन में पीछे की तरफ द‍िया गया ड‍िस्‍प्‍ले भी AMOLED है.

यह भी पढें : Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, कीमत, ऑफर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन करें चेक

Blaze Duo 5G में MediaTek Dimensity 7025 च‍िपसेट है. फोन के बारे में कहा जा रहा है क‍ि इसे 500 से ऊपर AnTuTu स्‍कोर म‍िला है, ज‍िससे ये पता चलता है क‍ि फोन हाई परफॉर्मेंस देगा. फोन Android 14 पर चलता है और इसे Android 15 का अपडेट भी म‍िलेगा.

ये हैं खास बातें :
Blaze Duo 5G में 4.02 सेमी का एक सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी द‍िया गया है. यूजर मेन स्‍क्रीन को एक्‍ट‍िव किए बिना ही रियर कैमरे का उपयोग करके नोटिफ‍िकेशन देख सकते हैं, म्‍यूज‍िक कंट्रोल कर सकते हैं और सेल्फी भी ले सकते हैं. प्राइमरी डिस्प्ले 6.67-इंच FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, Blaze Duo 5G में 64MP सोनी सेंसर प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP मैक्रो लेंस और 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा द‍िया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिर्फ 36 मिनट में ये फोन 50% चार्ज हो जाता है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »