Tach – Flipkart सेल में Poco फोन में हुआ तगड़ा प्राइस कट, नया फोन खरीदने वालों की हुई मौज

Flipkart Summer Sale 2025: अगर आप Poco का नया फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके मन की मुराद पूरी हो गई है. क्योंकि फ्लिपकार्ट पर सेल (Flipkart Big Savings Days 2025) की शुरुआत हो गई है. Poco इसके साथ ही अपने बहुत सी सीरीज के हैंडसेट पर भारी छूट दे रहा है.
बता दें कि फ्लिपकार्ट ने इस सेल को ‘SASA LELE’ सेल यानी ‘सस्ता लेले’ भी कह रहा है. ये सेल आज 1 मई से शुरू हो रही है और 8 मई तक चलेगी, जिसमें भारी डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं. अगर आपके पास HDFC, Axis और ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Amazon Sale: अमेजन ने खोला ऑफर और डिस्काउंट का पिटारा, AC, TV, फ्रिज, कूलर और कई प्रोडक्ट्स पर 75% तक की छूट
Poco C सीरीज
Poco C सीरीज पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं. Poco C71 (4GB+64GB, Airtel वेरिएंट) अब Rs 5,799 में उपलब्ध है, जबकि स्टैंडर्ड 4GB+64GB मॉडल की कीमत Rs 6,499 है. एक हाई एंड 6GB+128GB वेरिएंट Rs 7,299 में मिल रहा है. Poco C75 की कीमतों में भी कटौती की गई है, जिसमें 4GB+64GB वेरिएंट Rs 7,699 और 4GB+128GB मॉडल Rs 8,499 में उपलब्ध है.
Poco M सीरीज
Poco की M सीरीज मिड-रेंज कीमतों पर बेहतरीन 5G फोन पेश करती है. Poco M7 5G की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए Rs 9,499 और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए Rs 10,699 से शुरू होती है. Poco M6 Plus अब Rs 9,999 (6GB+128GB) और Rs 10,999 (8GB+128GB) में उपलब्ध है. जो लोग थोड़ा और बेहतर चाहते हैं, वे Poco M7 Pro 5G के बारे में सोच सकते हैं, जिसकी कीमत Rs 11,999 (6GB+128GB) और Rs 13,999 (8GB+256GB) है.
Poco X सीरीज
Poco X7 5G अब नए कम कीमतों पर बेहतरीन मिड-रेंज परफॉर्मेंस देता है. इसका 8GB+128GB मॉडल अब Rs 15,999 में उपलब्ध है, जबकि 8GB+256GB वर्जन Rs 17,999 में लिस्टेड है. Poco X7 Pro, जिसमें अधिक पावरफुल चिपसेट और बेहतर डिस्प्ले है, का 8GB+256GB वर्जन Rs 22,999 में और 12GB+256GB मॉडल Rs 24,999 में उपलब्ध है.
Poco F सीरीज
Poco F6 फ्लैगशिप-लेवल का एकमात्र फोन है जो इस सीरीज में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत Rs 22,999 है. ये फोन कम कीमत में दमदार फीचर्स देता है.
Source link