Tach – फॉक्सकॉन ने भारत में iPhone निर्माण के लिए 300 एकड़ का बेस तैयार किया, महिला कर्मचारियों के लिए बनेंगे हॉस्टल – News18 Hindi

Last Updated:
भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन $2.56 बिलियन निवेश के साथ एक 300 एकड में संयंत्र शुरू कर रही है. यहां काम करने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. आइये पूरी डिटेल जानते हैं.
कर्नाटक में 300 एकड में संयंत्र लगा रहा foxconn
हाइलाइट्स
- फॉक्सकॉन कर्नाटक में $2.56 बिलियन निवेश से संयंत्र शुरू करेगी.
- महिला कर्मचारियों के लिए 30,000 हॉस्टल की सुविधा मिलेगी.
- उत्तर प्रदेश में भी नया प्लांट बनाने की योजना है.
नई दिल्ली. iPhone बनाने वाली कंपनी में नौकरी पाना किसी वरदान से कम नहीं है. इस कंपनी में काम करने का मौका मिलना एक बड़ी उपलब्धि हो गई है. जी हां, ऐसा इसलिए है, क्योंकि खबर है कि आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन कर्नाटक में 300 एकड़ में अपना संयंत्र शुरू कर रही है, जिसमें उसने $2.56 बिलियन का निवेश किया है. इसकी सबसे खास बात ये है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों , खासतौर से महिला कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा की गई है. कंपनी ने 30000 महिला कर्मचारियों के लिए हॉस्टल की सुविधा रखी है. इस कदम से न केवल महिलाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवास भी मिलेगा. यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ट्रंप की सख्त नीतियों के बावजूद कंपनियों का भारत में रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भले ही ये चाहते हैं कि कंपनियां अमेरिका में निर्माण को प्राथमिकता दें, बावजूद इसके Apple भारत में iPhone उत्पादन को आगे बढ़ा रहा है. Foxconn अपने कर्नाटक के देवनहल्ली प्लांट में $2.56 बिलियन का निवेश कर रहा है, जिसका लक्ष्य दिसंबर तक 100,000 iPhones का उत्पादन करना है. यहां मुख्य रूप से महिला कर्मचारियों के लिए आवास की प्राथमिकता होगी, जिसमें 30,000 कर्मचारियों के लिए डॉर्म्स होंगे. आप इस बात को समझ सकते हैं कि ये Apple के भारत में निर्माण विस्तार का एक बड़ा संकेत है.
यूपी में भी लगेगा नया प्लांट
Foxconn उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक नया प्लांट बनाने की भी योजना बना रहा है. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone निर्माता ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के पास 300 एकड़ जमीन पर यह प्लांट बनाने की सोच रहा है. यह उत्तर भारत में Foxconn का पहला प्लांट होगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार के साथ बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और कंपनी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि नए प्लांट में कौन से उत्पाद बनाए जाएंगे और किन ग्राहकों को सेवा दी जाएगी.
Source link