Tach – fridge will explode like a bomb never do these mistakes in hindi | भूलकर भी न करना ये गलती, वरना बम की तरह फटेगा फ्र‍िज; ह‍िल जाएगा पूरा घर | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

फ्र‍िज ऐसा अप्‍लायंस है जो हर मौसम में काम आता है. चाहे गर्मी हो बरसात हो या सर्दी का मौसम हर मौसम में फ्र‍िज का काम तो चलता ही रहता है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि फ्र‍िज के साथ की गईं कुछ गलत‍ियों के कारण फ्…और पढ़ें

इन गलत‍ियों के कारण बम की तरह फ्र‍िज फूटता है.

हाइलाइट्स

  • फ्रिज में आइस जमने पर उसे खोलते रहें.
  • लोकल कंप्रेसर का उपयोग न करें.
  • खाली फ्रिज को चलाकर न रखें.

Refrigerator Tips and Tricks in hindi : घर के कुछ अप्‍लायंस ऐसे होते हैं, ज‍िनका हमेशा यूज होता है, चाहे मौसम कोई भी हो. फ्र‍िज उनमें से एक है. फ्र‍िज का इस्‍तेमाल आप हर द‍िन और 24 घंटे करते हैं. साल दो चार द‍िन हो सकता है क‍ि आपका फ्र‍िज बंद रहता हो वैसे. ये एक ऐसा ड‍िवाइस है, जो शहर के करीब-करीब हर घर में है. लेक‍िन क्‍या आप इसका ध्‍यान अच्‍छी तरह रखते हैं?

अगर ऐसा नहीं है तो आपका फ्र‍िज क‍िसी द‍िन बम की तरह फट सकता है. जी हां, कुछ गलत‍ियों के कारण आपका फ्र‍िज बम बन सकता है. आज हम आपको उन्‍हीं गलत‍ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फ्र‍िज को एक्‍सप्‍लोस‍िव (बम) बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Bijli Bill Kam Karne Ka Tarika: दिनभर चलाएं इलेक्‍ट्र‍िक अप्‍लायंस, फ‍िर भी नहीं बढ़ेगा ब‍िजली बिल; कर लें ये जुगाड़

इन गलति‍यों के कारण फट जाता है फ्र‍िज

1. कई बार फ्र‍िज में आइस जमने लगती है और आप उसे वैसे ही छोड़ देते हैं. ये घातक साब‍ित हो सकता है. इसल‍िए कुछ घंटो पर फ्र‍िज को खोलते रहे हैं ताक‍ि इसका फ्र‍िज‍िंंग प्रोसेस धीमा हो जाए. आप कुछ देर के ल‍िए फ्र‍िज को बंद भी कर सकते हैं.

2. कंप्रेसर में कोई परेशानी आए तो उसे कंपनी से द‍िखाएं और बदलने की जरूरत है तो कंपनी का कंप्रेसर ही लगवाएं. क्‍योंक‍ि लोकल कंप्रेसर के कारण फ्र‍िज फट सकता है.

यह भी पढ़ें : LED बल्ब या ट्यूब लाइट? कौन खाता है ज्‍यादा बिजली, कौन कम? जवाब जानते नहीं होंगे आप

3. रेफ्रिजरेटर अगर खाली है तो उसको चलाकर न रखें. अगर आपका फ्र‍िज लंबे समय से खाली है और चल रहा है तो उसका दरवाजा खोलने से पहले, फ्र‍िज का पावर ऑफ कर दें. क्योंकि ऐसा न करने पर फ्र‍िज विस्फोट हो सकता है.

4. फ्र‍िज में बहुत ज्‍यादा सामान भरने की वजह से भी फ्र‍िज व‍िस्‍फोटक बन सकता है.

5. फ्र‍िज में कोई अजीब सी आवाज आ रही है तो उसे नजरअंदाज न करें. बल्‍क‍ि उसे टेक्‍नीश‍ियन से द‍िखाएं. क्‍योंक‍ि ये खतरनाक हो सकता है

6. फ्र‍िज को द‍ीवार से च‍िपकाकर कभी न रखें. इससे फ्र‍िज को वेंट‍िलेशन का स्‍पेस नहीं मि‍लता और वो व‍िस्‍फोट कर सकता है. इसके अलावा फ्र‍िज में ब‍िल्‍कुल गर्म सामान भी नहीं रखना चाह‍िए. जैसे गैसे उतारकर सीधे गर्म दूध कभी भी फ्र‍िज में न रखें. इससे फ्र‍िज बहुत ज्‍यादा ब‍िजली खपत भी करता है.

hometech

भूलकर भी न करना ये गलती, वरना बम की तरह फटेगा फ्र‍िज; ह‍िल जाएगा पूरा घर


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News