Tach – From Amazon Prime Video to WhatsApp support key rule changes from 1 January 2025 | WhatsApp सपोर्ट से UPI लिमिट तक, आज से बदल गए ये नियम | Hindi news, tech news
नई दिल्ली. आज से नया साल शुरू हो गया है और नए साल के आगाज के साथ कुछ नए बदलाव भी आपको देखे को मिलेंगे. नया साल अपने साथ डिजिटल पेमेंट, वॉट्सऐप और अमेजन प्राइम के नियमों में बदलाव लेकर आया है. ट्राई ने हाल ही में कुछ बदलावों की जानकारी दी थी, जो आज से लागू होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI पेमेंट के लिए यूजर-फ्रेंडली अपडेट पेश किया है, लेकिन वॉट्सऐप और अमेजन प्राइम यूजर्स को नई सीमाओं का सामना करना पड़ेगा.
आइये जानते हैं कि आज 1 जनवरी से अपके तकनीकी दुनिया में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे. आपका इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है, ताकि आप परेशान न हों और बदलाव से होने वाले लाभ का फायदा उठा सकें.
यह भी पढ़ें: Top 10 Best Upcoming Smartphone: नये साल के पहले ही महीने में आ रहे ये धाकड़ फोन, खरीदने की कर लें तैयारी
UPI 123Pay की लिमिट बढ़ी
RBI ने UPI 123Pay से होने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ा दी है. इस सर्विस के जरिए फीचर फोन से यूपीआई ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इस बदलाव से पहले यूजर्स के पास 5000 रुपये की लिमिट थी, जिसे बढ़ाकर अब 10,000 रुपये कर दिया गया है. अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो डेली ट्रांजेक्शन कैप अब भी 1 लाख रुपये तक का है. हालांकि हॉस्पिटल पेमेंट जैसी जरूरी सेवाओं के लिए लिमिट 5 लाख है.
पुराने फोन को सपोर्ट करना बंद करेगा WhatsApp
अगर आप अब भी Google के दशक पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Android KitKat पर चलने वाले डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन पर आज से WhatsApp काम करना बंद कर रहा है. WhatsApp की मूल कंपनी मेटा ने कई महीने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है पूरे दिन, जानिये कितनी है इस फोन की कीमत
सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, एलजी और सोनी जैसे कई ब्रांड जो अब भी Android KitKat का उपयोग कर रहे हैं, उन हैंडसेट्स पर अब WhatsApp काम नहीं करेगा. अगर आप पुराने डिवाइस पर मैसेजिंग ऐप को यूज करना है तो आपको अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना होगा या नये स्मार्टफोन पर स्विच करना होगा.
अब Amazon Prime Video डिवाइस की लिमिट बदली
अगर आप Amazon Prime Video यूजर हैं तो आपका ये जानना जरूरी है. क्योंकि अमेजन ने एक साथ कई डिवाइस के इस्तेमाल पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. 1 जनवरी से, यूजर्स एक ही समय में अधिकतम दो टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. दो से ज्यादा टीवी पर Prime Video एक्सेस करने के लिए, यूजर को अलग से मेम्बरशिप लेनी होगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह कैप मोबाइल डिवाइस पर भी लागू होती है या नहीं.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:04 IST
Source link