Tach – Google brings WeatherNext New AI Model for Weather Forecasts | मौसम का हाल बताने के ल‍िए Google लाया AI WeatherNext, देगा सटीक जानकारी | HIndi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

गूगल का दावा है क‍ि उसका वेदरनेक्स्ट (WeatherNext)  AI मॉडल तेज और सटीक पूर्वानुमान लगा सकता है. इस AI मॉडल को गूगल डीपमाइंड ने गूगल रिसर्च के साथ म‍िलकर बनाया है.  जान‍िये गूगल का नया AI मॉडल क्‍या-क्‍या कर सक…और पढ़ें

मौसम पर पूर्वानुमान बताने के ल‍िए गूगल का एआई मॉडल

हाइलाइट्स

  • गूगल ने नया AI मॉडल वेदरनेक्स्ट लॉन्च किया.
  • वेदरनेक्स्ट अधिक सटीक और तेज पूर्वानुमान देता है.
  • वेदरनेक्स्ट ग्राफ और जेन दो वर्जन में उपलब्ध है.

नई द‍िल्‍ली. मौसम का हाल बताने के ल‍िए Google एक नया AI मॉडल लेकर आया है, ज‍िसका नाम वेदरनेक्स्ट (WeatherNext)  है. कंपनी का दावा है क‍ि ये इतना सटीक पूर्वानुमान बता सकता है क‍ि आपको इसकी क्षमता पर हैरत हो सकती है. इस एआई मॉडल को गूगल डीपमाइंड और गूगल रिसर्च ने मिलकर तैयार क‍िया है. यानी Google के AI मॉडल फैम‍िली में एक और नया सदस्‍य जुड गया है. Google के अनुसार पारंपर‍िक तरीकों के मुकाबले AI मॉडल वेदरनेक्स्ट (WeatherNext) अधिक सटीकता और दक्षता का वादा करता है. गूगल के अनुसार, वेदरनेक्स्ट कंपनी की सबसे सटीक मौसम पूर्वानुमान एआई तकनीक है.

गूगल डीपमाइंड ने कहा क‍ि वेदरनेक्स्ट मॉडल पारंपरिक भौतिकी-आधारित मौसम मॉडल की तुलना में अधिक फास्‍ट और कुशल है. ये बेहतर पूर्वानुमान बता सकता है. इससे जीवन को बचाने में मदद म‍िल सकती है और इससे आपदा प्रबंधन में भी मदद म‍िलेगी.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज को म‍िला हिंदी का सपोर्ट, अब ह‍िन्‍दी में पूछे AI Gemini से सवाल

सटीक जानकारी के ल‍िए दो AI मॉडल
Google ने दरअसल वेदरनेक्स्ट (WeatherNext) के दो अलग-अलग AI मॉडल वर्जन शामिल हैं. इनमें से एक वेदरनेक्स्ट ग्राफ और दूसरा वेदरनेक्स्ट जेन है. आइये इन दोनों के बारे में बारी-बारी से जान लेते हैं.

वेदरनेक्स्ट ग्राफ :  ये एक जबरदस्‍त मॉडल है जो 6 घंटे के रिजॉल्यूशन और 10 दिन के लीड टाइम के साथ फोरकास्‍ट बताता है. यह तेज और सटीक फोरकास्‍ट के लिए आदर्श है. Google ने कहा क‍ि वेदरनेक्स्ट ग्राफ आज उपयोग में आने वाले सर्वश्रेष्ठ सिस्टम की तुलना में अधिक सटीक फोरकास्‍ट देता है.

वेदरनेक्स्ट जेन : ये मॉडल 12 घंटे के रिजोल्यूशन और 15 दिन के लीड टाइम के साथ 50 संभावित मौसम सेनेर‍ियो के बारे में बता सकता है. यह मॉडल चक्रवात जैसी चरम मौसम घटनाओं के फोरकास्‍ट के लिए खासतौर से उपयोगी है. Google  के अनुसार वेदरनेक्स्ट जेन सटीक रूप से संभावनाओं की एक सीरीज बता सकता है. ये मॉडल यूजर्स को मौसम की अन‍िश्‍च‍ित्‍ता और चरम स्‍थित‍ियों के बारे में बता सकता है, ज‍िससे बचाव को लेकर न‍िर्णय लेना आसान हो सकता है.

hometech

मौसम का हाल बताने के ल‍िए Google लाया AI WeatherNext, देगा सटीक जानकारी


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News