Tach – Google Pay is bringing Advance AI feature that can allo UPI payment by speaking | Google Pay ला रहा ऐसा जोरदार AI फीचर, ल‍िखकर नहीं, अब बोलने से ही हो जाएगा UPI पेमेंट | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के ल‍िए एक AI फीचर पर काम कर रहा है. इस AI फीचर की मदद से अब आप बोलकर गूगल पे से पेमेंट कर सकते हैं. आइये इसके बारे में ड‍िटेल में जानते हैं.

gpay का ये फीचर अभी लॉन्‍च नहीं क‍िया गया है.

हाइलाइट्स

  • Google Pay का नया AI फीचर बोलकर UPI पेमेंट की सुविधा देगा.
  • यह फीचर डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाएगा.
  • भारत सरकार के साथ मिलकर यह फीचर तैयार किया गया है.

नई द‍िल्‍ली. गूगल पे (Google Pay) ज‍िसे आप GPay भी कहते हैं, अपने यूजर्स के एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर बनाने के ल‍िए और उन्‍हें बेहतर सुव‍िधा देने क‍े ल‍िए एक AI फीचर पर काम कर रहा है. नया AI फीचर यूजर्स को बोलकर UPI पेमेंट करने की सुव‍िधा देगा. इस फीचर को जल्‍द ही शुरू क‍िया जा सकता है. भारत में गूगल पे के लीड प्रोडक्‍ट मैनेजर शरत बुलुसु ने कहा क‍ि ये वॉइस फीचर ड‍िज‍िटल पेमेंट की प्रक्र‍िया को और भी आसान बना देगा. हालांक‍ि इस नए एआई वॉइस फीचर के बारे में अभी ड‍िटेल जानकारी नहीं आई है, लेक‍िन ये इनोवेशन, गेम चेंजर का काम कर सकता है.

भारत में Google Pay के लाखों यूजर्स हैं, ज‍िन्‍हें इस नए AI फीचर का लाभ म‍िलेगा.  खासतौर से उन लोगों को Google Pay के फीचर का सबसे ज्‍यादा फायदा म‍िलेगा, जो पढे ल‍िखे नहीं हैं. उनके ल‍िए भी ऑनलाइन पेमेंट आसान हो जाएगा.  र‍िपोर्ट्स की मानें तो यूजर स‍िर्फ अपनी आवाज से इंस्‍ट्रक्‍शन दे सकता है और इस तरह वो ट्रांजेक्‍शन भी कर सकता है. इस फीचर के लॉन्‍च की तारीख के बारे में गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है.

भारत सरकार के साथ म‍िलकर तैयार क‍िया
भारत में Google इसके ल‍िए भारत सरकार के साथ साझेदारी की है. ये भसिनी एआई प्रोजेक्‍ट का ह‍िस्‍सा है, ज‍िसमें सरकार चाहती है क‍ि लोगों को उनके स्थानीय भाषाओं में भुगतान की सुविधा दी जाए.  इसके अलावा, Google भारत में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए मशीन लर्निंग और AI तकनीकों में निवेश कर रहा है. ऐसे में ये माना जा रहा है क‍ि गूगल का नया AI फीचर ऑनलाइन स्‍कैम्‍स और खतरों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

स‍िर्फ भारत की बात करें तो यहां UPI पेमेंट के मामले में PhonePe और Google Pay का दबदबा है. नवंबर 2024 की एक रिपोर्ट के आंकडे बताते हैं क‍ि Google Pay टोटल UPI लेनदेन का 37 प्रतिशत हिस्सा रखता है, जबकि PhonePe 47.8 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है. इन दोनों प्लेटफॉर्म का भारत में UPI बाजार में 80 प्रतिशत से ज्‍यादा हिस्सा है.

hometech

GPay ला रहा ऐसा जोरदार AI फीचर, ल‍िखकर नहीं, अब बोलने से ही हो जाएगा पेमेंट


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News