Tach – Google Phone App get advance Can Now Warn Users When They Get A Spam Call in hindi – गूगल फोन ऐप हुआ एडवांस, अब Spam कॉल आते ही यूजर्स को देगा चेतावनी; जानिए कैसे – Hindi news, tech news

Last Updated:

नया फीचर आपको कॉल के दौरान एक पॉप-अप भेजेगा जो आपको संभावित स्‍कैमर के बारे में सचेत करेगा. ये फीचर सबसे पहले प‍िक्‍सेल यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है.

स्‍पैम कॉल्‍स से बचाएगा ये गूगल का नया फीचर

हाइलाइट्स

  • गूगल फोन ऐप में नया स्पैम डिटेक्शन फीचर जोड़ा गया.
  • यह फीचर कॉल के दौरान संभावित स्कैमर्स की पहचान करेगा.
  • पिक्सेल यूजर्स के लिए यह फीचर सबसे पहले रोल आउट हो रहा है.

नई दिल्‍ली. प‍िछले कुछ समय में कॉल बेस्‍ड स्‍कैम्‍स बढ़ गए हैं. आपने ये महसूस क‍िया होगा क‍ि समय के साथ स्‍कैमर्स ज‍िन तकनीकों की मदद ले रहे हैं, उनमें खतरनाक सुधार हुआ है. स्‍कैमर्स, सेल्समैन और मासूम दिखने वाले टेलीकॉलर से लेकर नकली बैंक अधिकारी तक बनकर कॉल कर रहे हैं. ऐसे में असली और नकली की पहचान करना, क‍िसी भी व्‍यक्‍ति‍ के ल‍िए चैलेंज‍िंग हो सकता है. स्‍कैमर्स हमेशा ऐसे वक्‍त में फोन करते हैं, जब आप बीजी हों, जैसे क‍ि दोपहर का समय उनके ल‍िए सबसे माकूल वक्‍त होता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी क‍ि हर दिन आपके पास ज‍ितनी कॉल्‍स आती हैं,उनमें हर पांच में से तीन कॉल स्पैम कॉल होते हैं.

वैसे बहुत से थर्ड-पार्टी ऐप इनकमिंग कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने की सुव‍िधा देते हैं. लेक‍िन ये यूजर्स डेटा पर निर्भर करते हैं. जब बड़ी संख्या में लोग क‍िसी नंबर को रिपोर्ट करते हैं, उसके बाद ही किसी कॉलर को ये ऐप्‍स संदिग्ध बताते हैं. लेकिन गूगल जल्‍द ही ये बदलने वाला है. गूगल के नए फोन ऐप Google I/O 2024 में AI स्पैम डिटेक्शन फीचर से स्‍पैम कॉल को पहचाना आसान हो जाएगा. आने वाला फीचर आपको कॉल के दौरान रियल-टाइम अपडेट देगा और अगर किसी स्‍पैम कॉलर का संदेह होता है तो यह आपको लगभग तुरंत अलर्ट कर देगा. आइये जानते हैं क‍ि ये कैसे काम करता है.

यह भी पढ़ें: Upcoming smartphone in march 2025: मार्च के महीने में आ रहे कई धाकड़ फोन, कंफ्यूज हो जाएंगे- खरीदें कौन सा

एंड्राॅयड फोन पर कैसे काम करेगा ये फीचर
गूगल के अनुसार, आने वाला फीचर एंड्रॉयड डिवाइस के लिए जेमिनी एलएलएम के जेमिनी नैनो का उपयोग करेगा. ये आम तौर पर फ्रॉड से जुड़े किसी भी पैटर्न की पहचान करेगा और चल रही कॉल के दौरान यूजर को सचेत करेगा. जैसे क‍ि बैंक अधिकारियों के रूप में खुद को पेश करने वाले और ओटीपी या पिन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी मांगने वाले स्कैमर्स को लेकर ये फीचर तुरंत अलर्ट करेगा.

Google I/O, यूजर को सतर्क करने के ल‍िए एक पॉप-अप भेजेगा. पॉप-अप में कुछ ऐसा ल‍िखा होगा – ‘Possible bank scam: Banks will never ask you to move your money’. इस फीचर में एक नोटिफिकेशन साउंड होगा जो यूजर को मैसेज आने पर बताएगा. हालांकि, इसके अलावा यह यूजर को कॉल खत्म करने का विकल्प भी देगा.

hometech

गूगल फोन ऐप हुआ एडवांस, अब Spam कॉल आते ही यूजर्स को देगा चेतावनी; जानिए कैसे


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News