Tach – Google Pixel 8a price drops on Flipkart know about bank offers and deal | धड़ाम से गिरे Google Pixel 8a के दाम, Flipkart ने मचा दी खलबली | Hindi news, tech news
![Tach – Google Pixel 8a price drops on Flipkart know about bank offers and deal | धड़ाम से गिरे Google Pixel 8a के दाम, Flipkart ने मचा दी खलबली | Hindi news, tech news Tach – Google Pixel 8a price drops on Flipkart know about bank offers and deal | धड़ाम से गिरे Google Pixel 8a के दाम, Flipkart ने मचा दी खलबली | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/google-pixel-8a-2025-01-fe9869db202df00ce99cb1520ac1c377-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Google Pixel 8a में 6.1 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज के साथ 64MP OIS प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. इस फोन को फोटोग्राफी का गुरु कहा जाता है. फ्लिपकार्ट पर ये फोन बेहद सस…और पढ़ें
60000 रुपये कीमत वाले इस फोन को आप आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.
Google Pixel 8a Price Drop: गूगल जल्द ही अपना Google Pixel 9a लॉन्च करने वाला है और नए फोन के लॉन्च से पहले Google Pixel 8a पर भारी छूट आ गई है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है. इस फोन की लॉन्च कीमत ₹59,999 है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट में आने के बाद इस फोन की कीमत अब ₹44,999 हो गई है. हालांकि ऑफर अभी खत्म नहीं हुआ है. इस डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट बैंक ऑफर भी दे रहा है. अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको ₹3000 की छूट मिल सकती है. वहीं नॉन ईएमआई वाले HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर भी ₹3000 का डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा आप कैशबैक और कूपन के साथ ₹15000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप Google Pixel 9a पर ₹43200 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं. मान लीजिए कि आपके पास Apple iPhone 12 फोन है और आप इसे एक्सचेंज करना चाहते हैं. Apple iPhone 12 को एक्सचेंज करने पर आपको ₹18,700 का एक्सचेंज मिलेगा. एक्सचेंज के बाद फोन की कीमत ₹26,299 हो जाएगी. इसमें अगर आप बैंक ऑफर को भी शामिल कर देते हैं तो 3000 रुपये की और छूट मिलेगी और कीमत 23,299 रुपये रह जाएगी. यानी आप एक शानदार कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर वाले फोन को मिड बजट रेंज में खरीद सकते हैं. आइये इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें : गूगल पर कभी सर्च न करें ये 5 चीजें, जेल में पीसनी पड़ सकती है चक्की
Pixel 8a में क्या है खास
गूगल के Pixel 8a में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है. यानी एक आधी बार गिर भी जाए तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पडेगा. डिवाइस Google के इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है.
डिवाइस में लाइव ट्रांसलेट, बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर, ऑडियो मैजिक इरेजर, सुपर रेस जूम और फोटो अनब्लर जैसे AI फीचर भी शामिल हैं. डिवाइस में 4,404 mAh की बैटरी है और यह 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 64 MP OIS प्राइमरी शूटर और 13MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
New Delhi,Delhi
January 30, 2025, 07:56 IST
धड़ाम से गिरे Google Pixel 8a के दाम, Flipkart ने मचा दी खलबली
Source link