Tach – happy holi for BSNL users new recharge plan offers 6 months validity with 1GB data for Rs 750 in hindi – BSNL यूजर्स की हो गई Happy Holi, कंपनी ले आई 6 महीने की वैल‍िड‍िटी और 1GB डेली डेटा वाला सस्‍ता प्‍लान – Hindi news, tech news

Last Updated:

BSNL ने अपने GP-2 कस्‍टमर्स के ल‍िए नया र‍िचार्ज प्‍लान पेश क‍िया है. इस प्‍लान में यूजर्स को फ्री कॉल‍िंग के साथ 1 जीबी का डेली डेटा भी म‍िल रहा है और वो भी क‍िफायती कीमत पर.

bsnl का नया प्‍लान

हाइलाइट्स

  • BSNL ने GP-2 ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया.
  • 750 रुपये में 6 महीने की वैधता और 1GB डेली डेटा.
  • प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS प्रतिदिन.

BSNL Recharge Plan: टैरिफ बढ़ाने के कारण BSNL तेजी से अपनी लोकप्रियता खो रहा है और हर महीने इसके लाखों ग्राहक खो रहे है. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर और दिसंबर 2024 में सरकारी स्वामित्व वाली इस दूरसंचार कंपनी ने लगभग 3 लाख ग्राहक खो दिए हैं. अपने ग्राहकों को रोकने के ल‍िए BSNL ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस र‍िचार्ज प्‍लान में यूजर्स को 6 महीने की वैल‍िड‍िटी म‍िलेगी और इसके अलावा और भी कई बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं.

लॉन्च किए गए इस BSNL रिचार्ज प्लान की कीमत 750 रुपये है और इसमें 6 महीने की वैधता है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह प्लान केवल चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है. खासतौर से, BSNL के इस प्‍लान को जीपी-2 श्रेणी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसका मतलब ये हुआ क‍ि केवल वे लोग जिन्होंने सात दिनों से अधिक समय से रिचार्ज नहीं कराया है, वे अगले 165 दिनों के भीतर इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं.

म‍िल रहे कौन से बेनेफ‍िट्स
लाभों की बात करें तो, इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस फ्री म‍िल रहे हैं. इसके अलावा 1GB का डेली डेटा म‍िल रहा है. डेटा ल‍िम‍िट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्‍पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी. कुल मिलाकर, यह प्लान कुल 180GB डेटा देता है और 180 दिनों की वैधता के साथ आता है.

BSNL की नई पेशकश काफी क‍िफायती है क्योंकि इसके लावा कोई दूसरा निजी दूरसंचार ऑपरेटर इस तरह का प्‍लान नहीं दे रहा है. इस प्‍लान के जर‍िए बीएसएनएल यूजर्स को अधिक आकर्षक डील देकर अपनी तरफ खींचना चाहता है.

बता दें क‍ि दूरसंचार विभाग (DoT) ने हाल ही में पिछले 90 दिनों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 71,000 से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं. रिपोर्ट बताती है कि ये सिम कार्ड धोखाधड़ी के तरीकों से हासिल किए गए थे और इनका इस्तेमाल मुख्य रूप से घोटाले के लिए किया गया था. अधिकांश सिम कार्ड जालसाजों द्वारा नकली पहचान के तहत पंजीकृत किए गए थे.

इन अपराधियों ने अवैध रूप से सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए पॉइंट ऑफ सेल (PoS) एजेंटों का लाभ उठाया. अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने इन कार्डों को हासिल करने के लिए नकली पहचान का इस्तेमाल किया और लोगों से करोड़ों रुपये ठगे.

hometech

BSNL यूजर्स की हो गई Happy Holi, आ गया 6 महीने वैल‍िड‍िटी और 1GB डेटा Plan


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News