Tach – HONOR 200 series get MagicOS 9 0 update with new AI feature in hindi – HONOR 200 सीरीज के ल‍िए रोलआउट हुआ MagicOS 9.0 अपडेट, म‍िले कई AI फीचर्स – Hindi news, tech news

Last Updated:

HONOR ने भारत में HONOR 200 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए Android 15-आधारित MagicOS 9.0 अपडेट जारी किया है. इसमें AI ट्रांसलेटर, AI Notes और AI फोटो एडिटर जैसे नए फीचर्स शामिल हैं.

honor 200 सीरीज को नया अपडेट म‍िला है.

नई द‍िल्‍ली. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड HONOR ने भारत में HONOR 200 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए अगला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि HONOR 200 Pro स्मार्टफोन पर Android 15-आधारित MagicOS 9.0 रोल आउट होना शुरू हो गया है, जबकि HONOR 200 मॉडल को 3 मार्च तक अपडेट मिल जाएगा. नया अपडेट क्र‍िएट‍िव‍िटी और प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्‍ड टूल सहित कई नए फीचर्स लेकर आया है.

HONOR का Android 15-आधारित MagicOS 9.0 इमेज एडिटिंग के साथ-साथ कई नए AI बेस्‍ड टूल लेकर आया है. जैसे क‍ि AI ट्रांसलेटर. ये फीचर ऑटेमेट‍िक लैंग्‍वेज आइडेंट‍िफ‍िकेशन को सपोर्ट करता है. दूसरा नया फीचर है AI Notes. ये फीचर, मीट‍िंग म‍िनट्स को ऑटोमेट‍िकली ट्रांसक्राइब कर देता है. यानी आपके मीट‍िंग मिनट्स को ये वॉइस से टेक्‍स्‍ट में कंवर्ट करके दे सकता है. इस फीचर में र‍ियल टाइम ट्रांसलेशन की क्षमता भी है. इसके साथ ही यूजर्स को एक AI फोटो एड‍िटर म‍िल रहा है. नए अपडेट के बाद आपके फोन में AI पावर्ड फोटो एड‍िट‍िंग टूल म‍िलेगा.

नया AI फोटो एड‍िट‍िंग टूल
– फोटो से बेकार की चीजों को हटा सकते हैं.
– पुरानी हो चुकी फोटो या डैमेज हो चुकी फोटोज में चेहरे के ड‍िटेल्‍स को दोबारा साफ कर सकते हैं.
– इस नए टूल के जर‍िये फोटोज को बढा सकते हैं.
– इसमें आपको कई फ‍िल्टर और इफेक्‍ट भी म‍िल रहे हैं.

AI टूल्स के अलावा, MagicOS 9.0 अपडेट के साथ कई और भी फीचर मि‍ले हैं, जैसे कि एक नया जेस्चर जो यूजर को होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर दो उंगलियों से पिंच करके एक पर्सनलाइज्‍ड स्पेस बनाने देता है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी अपडेट, नया आइकन डिजाइन, एक नया डिजाइन किया गया कंट्रोल सेंटर और भी बहुत कुछ शामिल हैं.

hometech

HONOR 200 सीरीज के ल‍िए रोलआउट हुआ MagicOS 9.0 अपडेट, म‍िले कई AI फीचर्स


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News