Tach – How BLDC Ceiling Fan Works: क्या होते हैं रिमोट वाले BLDC फैन? बहुत कम बिजली खाते

Last Updated:

How BLDC Ceiling Fan Works: बीएलडीसी फैन, आम पंखों से ज्यादा एनर्जी सेविंग हैं, इन्हें घर में चलाने से बिजली की बचत और बिल का बोझ दोनों कम होता है.

हाइलाइट्स

  • BLDC फैन बिजली की बचत करते हैं.
  • BLDC फैन 28W – 35W बिजली खपत करते हैं.
  • इस लिहाज से यह 50-65% बिजली की बचत करते हैं.

How Works BLDC Fan: मार्च शुरू होते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है और अब लोगों को अप्रैल, मई और जून के महीने में बिजली और बिल दोनों की चिंता सताने लगी है. क्योंकि, इन महीनों में एसी, कूलर और पंखे दिन-रात चलेंगे, ऐसे में बिल भी लंबा-चौड़ा आएगा. हालांकि, एक तरकीब है जिसके जरिए आप बिजली की बचत कर सकते हैं, और वह BLDC फैन हैं. दरअसल, ये पंखे और फैन से अलग और एनर्जी सेविंग हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर बीएलडीसी फैन के जरिए आप कैसे बिजली की बचत और बिल का बोझ दोनों कम कर सकते हैं.

क्या होते हैं BLDC फैन

BLDC का मतलब है, “ब्रशलेस डायरेक्ट करंट”, इन फैन में डीसी मोटर का उपयोग किया जाता है, जिसमें ब्रश नहीं होते हैं, जिनका इस्तेमाल पारंपरिक एसी मोटर में होता है. खास बात है कि पारंपरिक एसी फैन की तुलना में, बीएलडीसी पंखे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और कम बिजली खाते हैं.

BLDC फैन की खासियतें

-बीएलडीसी फैन 28W – 35W बिजली खपत करते हैं, जबकि सामान्य पंखों की खपत 75W – 80W होती है.

-बीएलडीसी फैन से 50-65% तक बिजली की बचत होती है.

-इन पंखों में ब्रशलेस मोटर होने के कारण इनमें ज्यादा फ्रिक्शन नहीं होता, जिससे यह ज्यादा चलते हैं और जल्दी खराब नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें- 50 साल तक चलती है इस फोन की बैटरी, आज चार्ज क‍िया तो 2075 तक की छुट्टी

-बीएलडीसी फैन बिना झटकों के चलते हैं और आवाज बहुत कम करते हैं.

-चूंकि, बीएलडीसी फैन कम वोल्टेज पर भी बेहतर काम करते हैं इसलिए इन्वर्टर बैटरी पर अधिक समय तक चल सकते हैं.

रिमोट कंट्रोल की सुविधा

ज्यादातर बीएलडीसी फैन रिमोट कंट्रोल सपोर्ट करते हैं, जिससे उनकी स्पीड और ऑन/ऑफ ऑपरेशन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.

कीमत थोड़ी ज्यादा

बीएलडीसी फैन्स, आम सीलिंग फैन की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं. इनकी कीमत 2500 से 3500 रुपये तक होती है, जबकि आम पंखे 1500 रुपये तक आ जाते हैं. हालांकि, बीएलडीसी फैन थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन बिजली की बचत से 2-3 साल में इनकी लागत पूरी हो जाती है. खास बात है कि एक कैलकुलेशन के अनुसार, जहां आम पंखे को हर दिन 12 घंटे चलाने पर सालभर का बिजली खर्च 2300 रुपये आता है तो वहीं बीएलडीसी फैन का खर्च सिर्फ 858 रुपये बैठता है.

hometech

क्या होते हैं रिमोट वाले BLDC फैन? गर्मी में बिल और बिजली दोनों बचाते


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News