Tach – How do scammers get your name mobile number and complete details Understand the whole story in hindi | स्कैम करने वालों के हाथ कैसे लग जाता है आपका नाम, मोबाइल नंबर और पूरी डिटेल? समझिए पूरी कहानी |

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. ऑनलाइन स्‍कैम‍िंग के जर‍िए अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने वाले स्‍कैमर्स के पास आपकी सारी जानकारी कैसे पहुंच जाती है? आपके बैंक ड‍िटेल्‍स से लेकर ऑनलाइन शॉप‍िंग तक, स्‍कैमर्स को सब कुछ पता चल जाता है और उसी के आधार पर वो जाल ब‍िछाते हैं, ज‍िसमें आपका फंसना तय होता है. भारत में इन द‍िनों ‘ड‍िज‍िटल अरेस्‍ट’ स्‍कैम चल रहा है और बड़ी संख्‍या में लोग इसके शि‍कार बन रहे हैं. लोग इसे कानूनी प्रक्र‍िया समझकर लाखों रुपये गंवा रहे हैं. ड्रग्स और अपराध पर अमेर‍िकी ऑफ‍िस (दक्ष‍िण पूर्व एशिया और प्रशांत) ने हाल ही में इस बारे में व‍िश्‍लेषण क‍िया, ज‍िससे ये पता चला है क‍ि इस तरह के साइबर अपराधी अब एक प्रोफेशनल इंडस्‍ट्री की तरह काम कर रहे हैं.

इसमें से ज्‍यादातर दक्ष‍िण पूर्व एशिया से हैं. TOI  की एक र‍िपोर्ट के अनुसार इस बारे में यूएनओडीसी (ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय) के क्षेत्रीय विश्लेषक जॉन वोजिक ने बताया क‍ि ‘सर्व‍िस के रूप में अपराध’ का एक नया मॉडल सामने आया है. इसमें एआई और क्रिप्टो का उपयोग और अंडरग्राउंड ऑनलाइन बाजार, इसको बढ़ाने में मदद कर रहा है.

यह भी पढ़ें : DPDP: बड़ी टेक कंपन‍ियों को वेर‍िफाई कराना होगा एल्‍गोर‍िदम, देश से बाहर नहीं जाना चाह‍िए पर्सनल डेटा

स्‍कैमर्स तक कैसे पहुंच जाती है आपकी जानकारी?
कोविड से पहले वे आमतौर पर सिर्फ रैंडम डायल करते थे. कुछ मामलों में उन्होंने चोरी किए गए डेटाबेस का इस्तेमाल किया. आज वे पहले से कहीं ज्‍यादा सस्ते में नाम वाले फोन नंबर पा सकते हैं. नामों या नंबरों की ल‍िस्‍ट की मेंबरशिप लेने के लिए हर महीने स्‍कैमर्स छोटा मोटा भुगतान करते हैं, जिसे हर कुछ महीनों में अपडेट किया जाता है.

लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उनकी जानकारी इंटरनेट पर आराम से उपलब्ध है और इंडस्‍ट्र‍ियल लेवल पर इसका इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है और यह हर किसी के लिए सुलभ है. हम गोपनीयता के बाद के युग में जा रहे हैं जहां पहले जो जानकारी संवेदनशील थी, वह अब शायद उतनी संवेदनशील नहीं है.

यह भी पढ़ें- YouTube पर होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट म‍िलेगा स‍िल्‍वर बटन

वैसे भी, नाम, पते वगैरह वाली सूचियां फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से आती हैं. ऐप्स के पास आपके फोन की ज्‍यादातर चीजों तक पहुंच होती है, जैसे क‍ि नंबर, नाम, ईमेल, लोकेशन, आपके कैलेंडर की चीजें, आपकी कॉन्‍टैक्‍ट ल‍िस्‍ट, कौन से ऐप इंस्टॉल हैं, वगैरह-वगैरह. डेटा अपलोड हो जाता है. सोशल मीडिया सेवा देने वाला, डेटा को पैकेज करता है और इसे अन्य पार्टियों को बेचता है, जो डेटा को छांटते हैं, फिर से पैकेज करते हैं और बेचते हैं.

यही कारण है कि हाल के वर्षों में, जो लोग सोशल नेटवर्किंग का उपयोग करते हैं, उन्हें स्कैमर्स से टेक्स्ट, कॉल और स्पैम म‍िलते हैं. जब आपने “मैं सहमत हूं” पर टैप किया, तो आपने इस पर सहमति जताई. आपने स्वेच्छा से अपना फोन नंबर देने और इसे इंटरनेट पर डॉक्स करने के लिए कहा.

इसे कैसे रोकें ?
सोशल मीडिया से दूर रहें. अपना फोन नंबर बदलें. आपको जो नया नंबर मिले वो पहले किसी सोशल मीडिया यूजर को न म‍िला हो तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा. मुझे यकीन है कि आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे. खुद ही खोजिए. इसका सबूत इंटरनेट पर है. अपना नाम या फोन नंबर गूगल करके शुरू करें. ऐसा ही किसी ऐसे व्यक्ति के नाम या नंबर के साथ करें जिसे आप जानते हैं और जो सोशल मीडिया में नहीं है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News