Tach – How to get free OTT subscription with help of Flipkart SuperCoins guide in hindi | फ्री OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन का करें इस्‍तेमाल, आसान है तरीका; फॉलो करें ये सिंपल स्‍टेप्‍स | Hindi news, tech news

Last Updated:

OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन चाहते हैं लेक‍िन उसकी पूरी क‍ीमत नहीं देना चाहते? तो आप Flipkart SuperCoins का इस्‍तेमाल करें. जानें फ्ल‍िपकार्ट सुपरक्‍वाइन की मदद से आप ड‍िस्‍काउंटेड रेट पर ओटीटी का सब्‍सक्र‍िप्‍शन पा सकते हैं.

आप फ्ल‍िपकार्ट सुपरक्‍वाइन का इस्‍तेमाल कर सस्‍ते में ओटीटी सब्‍सक्र‍िप्‍शन पा सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली. OTT सब्सक्रिप्शन की कीमत कई बार आपके एंटरटेनमेंट के आड़े आ जाती है. OTT सब्सक्रिप्शन की कीमत अक्सर महंगी हसेतर है. इसल‍िए कई लोग इससे दूर ही रहते हैं. लेक‍िन अगर मैं ये कहूं क‍ि आपको इतना मोटा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप Zee5, सोनी लिव और अन्य जैसे OTT सब्सक्रिप्शन लेने के ल‍िए पूरी कीमत चुकाए बिना इन्‍हें यूज कर सकते हैं. जी हां, आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी. दरअसल, आप इसके ल‍िए फ्लिपकार्ट के सुपरकॉइन रिवॉर्ड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

फ्लिपकार्ट के सुपरकॉइन रिवॉर्ड सिस्टम का उपयोग करके आप मुफ्त में या रियायती दाम पर सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं क‍ि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. ये बहुत आसान है. यहां स्‍टेप बाय स्‍टेप गाइड जान‍िये :

फ्री OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए Flipkart सुपरक्‍वाइन का ऐसे इस्‍तेमाल करें

1. Flipkart खोलें और SuperCoins एक्सेस करें
Flipkart ऐप या वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर, SuperCoin ऑप्‍शन पर टैप करें, जहां आप अपने टोटल क्‍वाइन देख सकते हैं.

2. अपना OTT सब्सक्रिप्शन चुनें
मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन पाएं, ल‍िखे हुए बैनर पर क्लिक करें और आपको Sony LIV, Zee5, Times Prime Premium Pack, Gaana और OTT Play जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म मिलेंगे. कुछ सब्सक्रिप्शन के लिए सिर्फ SuperCoins की जरूरत होती है, जबकि कुछ के लिए आपको अपने क्‍वाइन का इस्तेमाल करने के अलावा सब्सक्रिप्शन शुल्क का एक हिस्सा भी देना पड़ सकता है.

3. अपना कूपन कोड लें
अपनी मनचाही OTT मेम्‍बरश‍िप चनें. यूज क्‍वाइन ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद, एक कूपन कोड जनरेट होगा और आपके फ्ल‍िपकार्ट अकाउंट के ‘माई रिवॉर्ड्स’ सेक्शन में सेव हो जाएगा.

4. OTT प्लेटफॉर्म पर कूपन रिडीम करें
अपनी चुनी हुई OTT सेवा की वेबसाइट पर जाएं. अपने मोबाइल नंबर से साइन इन करें, मेगा मेन्यू पर जाएं और “ऑफर एक्‍ट‍िव करें. यहां, आपको अपनी मेम्‍बरश‍िप का दावा करने के लिए कूपन कोड लगाना होगा.

5. भुगतान पूरा करें
कुछ प्लेटफॉर्म के लिए, जबकि सुपरकॉइन एक बड़ा हिस्सा कवर करते हैं, फिर भी आपको सदस्यता शुल्क का कुछ हिस्सा देना होगा. अपना कूपन लागू करने के बाद, कम राशि का भुगतान करें और आपकी मेम्‍बरश‍िप एक्‍ट‍िव हो जाएगी.

hometech

फ्री OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए Flipkart सुपरकॉइन का ऐसे करें इस्‍तेमाल


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News