Tach – how to improve internet speed of your phone | अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्रिक से बन जाएगा काम | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi
Last Updated:
खराब इंटरनेट की स्पीड आपका काम खराब करने के साथ-साथ मूड भी खराब करती है. ऐसे में आप कोई ऐसा ट्रिक चाहते हैं, जिससे तुरंत इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो जाए और आपका रुका हुआ काम पूरा हो जाए. यहां हम आपको कुछ ऐसी…और पढ़ें
इंटरनेट ठीक से न चले तो क्या करें
नई दिल्ली. जब भी आप नया सिम कार्ड लेते हैं या फोन रिचार्ज कराते हैं, इस बात पर गौर जरूर करते हैं कि इसमें इंटरनेट तो अच्छा काम करेगा न. लेकिन अगर इतना सोच समझकर फैसले लेने के बाद भी अगर फोन में इंटरनेट धीमा हो तो सिर में दर्द लाजमी है. आप चाहे जो भी करें, मसलन आप वीडियो स्ट्रीम कर रहे हैं या सोशल मीडिया ब्राउज कर रहे हैं या चलते-फिरते काम करने की कोशिश कर रहे हैं, आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती ही है. लेकिन स्लो इंटरनेट ना केवल आपकी मुश्किल बढ़ाता है, बल्कि आपकी प्रोडक्टिविटी को भी प्रभावित करता है. हालांकि इंटरनेट के स्लो होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि फोन का सॉफ्टवेयर पुराना होना या बैकग्राउंड ऐप भी कई बार इंटरनेट को धीमा कर देते हैं.
अच्छी बात ये है कि आप कुछ आसान ट्रिक और टिप्स की मदद से फोन के इंटरनेट परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप अपने कनेक्शन को बेहतर कैसे बना सकते हैं. चाहे आप घर पर हों या यात्रा पर, ये तरकीबें आपके इंटरनेट को स्पीड में ला देंगी.
यह भी पढ़ें :जितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo
स्लो इंटरनेट को फास्ट करने के लिए क्या करें
1. सबसे पहले अपने फोन को रीस्टार्ट करें
2. अपने राउटर और डिवाइस के बीच की दूरी कम से कम करें
3. अपने ब्राउजर का कैश और ब्राउजिंग हिस्ट्री साफ करें
4. अपने ब्राउजर को अपडेट करें
5. वायरस के लिए अपने सिस्टम को स्कैन करें
6. बैंडविड्थ-हैवी प्रोग्राम बंद करें
7. अपने राउटर या मॉडेम को रीस्टार्ट करें
8. अपने डिवाइस को अपडेट करें
9. नेटवर्क ड्राइवर अपडेट करें
10. राउटर फर्मवेयर चेक करें
11. वाई-फाई के बजाय प्लग-इन (ईथरनेट) कनेक्शन का इस्तेमाल करें
12. ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करें
13. फास्ट VPN का इस्तेमाल करें
14. सॉफ्टवेयर और सभी ऐप्स को अपडेट करें.
15. बैकग्राउंड ऐप्स को डिसएबल करें.
16. अलग नेटवर्क से कनेक्ट करें.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 23:41 IST
अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्रिक से बन जाएगा काम
Source link